आगरा: मोहब्बत की नगरी आगरा में लोगों ने जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत किया. धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच डीजे पर लोग थिरकते नजर आए. पंजाबी और अंग्रेजी के साथ कई गीतों पर लोग झूमते रहे. घड़ी की सुइयों पर निगाहें और 12 बजने का इंतजार, हर पल के साथ बढ़ती उत्सुकता लोगों में साफ दिख रही थी.
- ताज नगरी आगरा में म्यूजिक के लुत्फ के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मानाया.
- परिवार के साथ डीजे पर लोगों ने जमकर डांस किया. शहर में जगह-जगह जश्न का माहौल रहा.
- घड़ी की सुइयों पर निगाहें, 12 बजने का इंतजार, हर पल के साथ लोगों में उत्सुकता बढ़ रही थी.
- पुलिस ने भी नए साल पर सख्ती के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया.
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए. प्रशासन से परमिशन के अनुसार 200 जगह लोगों ने जश्न मनाया. जबकि छोटे बड़े मिलाकर हर गली मोहल्ले में लोग नव वर्ष का स्वागत जश्न के साथ करते दिखाई दिए. खुद एसपी सिटी और शहर के सभी सीओ फोर्स के साथ देर रात तक चेकिंग करते रहे. ब्रीथ एनेलाइजर के जरिये जो भी अल्कोहल लिए हुए मिले उसकी गाड़ी सीज की जा रही है.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी