ETV Bharat / state

आगरा: नए साल 2020 का हुआ शानदार आगाज, सड़कों पर हुई जबरदस्त चेकिंग - सड़क पर जबरदस्त चेकिंग

उत्तर प्रदेश की मशहूर ताज नगरी आगरा में म्यूजिक के लुत्फ के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मानाया. परिवार के साथ डांस में भी भाग लिया. लोगों ने नववर्ष का जश्न के साथ स्वागत किया. शहर में जगह-जगह जश्न का माहौल दिखा. वहीं पुलिस ने सख्ती के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया.

etv bharat
नए साल के आगाज में डीजे पर जमकर थिरके लोग
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 3:24 PM IST

आगरा: मोहब्बत की नगरी आगरा में लोगों ने जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत किया. धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच डीजे पर लोग थिरकते नजर आए. पंजाबी और अंग्रेजी के साथ कई गीतों पर लोग झूमते रहे. घड़ी की सुइयों पर निगाहें और 12 बजने का इंतजार, हर पल के साथ बढ़ती उत्सुकता लोगों में साफ दिख रही थी.

नए साल के आगाज में डीजे पर जमकर थिरके लोग.
  • ताज नगरी आगरा में म्यूजिक के लुत्फ के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मानाया.
  • परिवार के साथ डीजे पर लोगों ने जमकर डांस किया. शहर में जगह-जगह जश्न का माहौल रहा.
  • घड़ी की सुइयों पर निगाहें, 12 बजने का इंतजार, हर पल के साथ लोगों में उत्सुकता बढ़ रही थी.
  • पुलिस ने भी नए साल पर सख्ती के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया.

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए. प्रशासन से परमिशन के अनुसार 200 जगह लोगों ने जश्न मनाया. जबकि छोटे बड़े मिलाकर हर गली मोहल्ले में लोग नव वर्ष का स्वागत जश्न के साथ करते दिखाई दिए. खुद एसपी सिटी और शहर के सभी सीओ फोर्स के साथ देर रात तक चेकिंग करते रहे. ब्रीथ एनेलाइजर के जरिये जो भी अल्कोहल लिए हुए मिले उसकी गाड़ी सीज की जा रही है.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी

आगरा: मोहब्बत की नगरी आगरा में लोगों ने जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत किया. धमाकेदार प्रस्तुतियों के बीच डीजे पर लोग थिरकते नजर आए. पंजाबी और अंग्रेजी के साथ कई गीतों पर लोग झूमते रहे. घड़ी की सुइयों पर निगाहें और 12 बजने का इंतजार, हर पल के साथ बढ़ती उत्सुकता लोगों में साफ दिख रही थी.

नए साल के आगाज में डीजे पर जमकर थिरके लोग.
  • ताज नगरी आगरा में म्यूजिक के लुत्फ के साथ लोगों ने नए साल का जश्न मानाया.
  • परिवार के साथ डीजे पर लोगों ने जमकर डांस किया. शहर में जगह-जगह जश्न का माहौल रहा.
  • घड़ी की सुइयों पर निगाहें, 12 बजने का इंतजार, हर पल के साथ लोगों में उत्सुकता बढ़ रही थी.
  • पुलिस ने भी नए साल पर सख्ती के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया.

नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए. प्रशासन से परमिशन के अनुसार 200 जगह लोगों ने जश्न मनाया. जबकि छोटे बड़े मिलाकर हर गली मोहल्ले में लोग नव वर्ष का स्वागत जश्न के साथ करते दिखाई दिए. खुद एसपी सिटी और शहर के सभी सीओ फोर्स के साथ देर रात तक चेकिंग करते रहे. ब्रीथ एनेलाइजर के जरिये जो भी अल्कोहल लिए हुए मिले उसकी गाड़ी सीज की जा रही है.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी

Intro:आगरा।मोहब्बत की नगरी आगरा में लोगों ने नववर्ष का जश्न के साथ स्वागत किया।शहर में जगह जगह जश्न का माहौल दिखाई दिया।लोग फिल्मी गानों की धुन के साथ डीजे पर थिरकते हुए नववर्ष में प्रवेश हुए।इस दौरान पुलिस ने सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया और ब्रीथ एनेलाइजर के साथ चेकिंग करती नजर आई और जो भी चालक अल्कोहल लिए हुए मिला उसकी गाड़ी सीज की गई।

Body:आगरा में नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह जगह कार्यक्रम हुए।प्रशाशन से परमिशन के अनुसार 200 जगह लोगों ने जश्न मनाया जबकि छोटे बड़े मिलाकर हर गली मोहल्ले में लोग नव वर्ष का स्वागत जश्न के साथ करते दिखाई दिए।खुद एसपी सिटी व शहर के सभी सीओ फोर्स के साथ देर रात तक चेकिंग करते रहे।एसपी सिटी ने लोगो को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि चेकिंग की जा रही है।ब्रीथ एनेलाइजर के जरिये जो भी अल्कोहल लिए हुए मिल रहा है उसकी गाड़ी सीज की जा रही है।

बाईट-एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.