आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव भदरौली में बंद पड़े कुएं में मोर गिर गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर मोर को सुरक्षित बाहर निकाला.
पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव भदरौली में कई वर्षों से बंद पड़े खुले कुएं के किनारे गुरुवार को एक मोर बैठा हुआ था. घने कोहरे के कारण कड़कड़ाती ठंड में मोर अचानक कुएं में गिर पड़ा. आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा तो मोर कुएं के अंदर फड़फड़ा रहा था. इस पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग कर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों की टीम ने रस्सी से ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कुएं में गिरे मोर को सुरक्षित बाहर निकाला और उसका इलाज कराया गया.
यह भी पढ़ें: जल संरक्षण के प्रयासों में उत्तर प्रदेश को पहला, राजस्थान को दूसरा स्थान मिला
वनकर्मियों ने सुरक्षित तरीके से मोर को जंगल किनारे छोड़ दिया. वहीं, इस सराहनीय कार्य के लिए वनकर्मियों की जमकर प्रशंसा की गई. रेस्क्यू करने वाली टीम में वन विभाग कर्मी विमल दुबे वनरक्षक, अनिल कुमार वनरक्षक, त्रिलोकी सिंह माली और पुलिसकर्मी एवं ग्रामीण मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप