ETV Bharat / state

पातालकोट ट्रेन हादसा : घायल यात्रियों को रेलवे देगा आर्थिक सहायता, जली बोगियों की जांच शुरू - आगरा जाजऊ स्टेशन जली बोगियां

पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) की चार बोगियों में आग लगने की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को रेलवे की टीम (railway team) ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है. इस बीच रेलवे ने हादसे में घायल यात्रियों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

आगरा
आगरा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 7:33 PM IST

आगरा में रेल हादसे के बारे में जानकारी देतीं आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव.

आगरा: भांडई रेलवे स्टेशन के पास बीते बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग से 10 यात्री झुलसे हैं. इन यात्रियों को रेलवे ने 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं ट्रेन में आग लगने के कारणों की एनसीआर हेडक्वार्टर से आई एसएजी लेबल के उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. आग से जली बोगियों को रेलवे ने जाजऊ स्टेशन पर खड़ा कराया है.

50 हजार रुपये की मिलेगी सहायता : आगरा-झांसी रेल डिवीजन के बीच भांडई स्टेशन के नजदीक पातालकोट एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में लगी आग से दस यात्री झुलसे थे. यह जानकारी आगरा रेल मंडल को जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में आग से झुलसे यात्रियों को रेलवे की तरफ से 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. यात्रियों की स्थिति के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है. इसके साथ ही जिन यात्रियों का कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया है, उसकी एक रिपोर्ट बनाकर हेडक्वार्टर भेजी जाएगी. जिससे यात्रियों को हर्जाना मिल सके.

जाजऊ स्टेशन पर खड़े कराए गए जले कोच : रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस के जले कोच जाजऊ स्टेशन पर खड़े कराए गए हैं.आग लगने के कारण पता करने के लिए एनसीआर हेडक्वार्टर से एसएजी की उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की गई है. जिसने गुरुवार को जले हुए दोनों कोचों की प्राथमिक जांच की. मौक़े से टीम ने कुछ चीजें भी इकट्ठा किए हैं. इसके अलावा पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी कुछ साक्ष्य जली बोगियों से संकलित किए थे, जिन्हें फारेंसिक लैब भेजा गया है. बताया कि बाधित रेलमार्ग शुरू करा दिया गया है. हादसे के कारण कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा-झांसी रूट पर पातालकोट एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, 9 यात्री झुलसे

यह भी पढ़ें : पातालकोट एक्सप्रेस में आग : कोच से उठ रही थीं लपटें, इमरजेंसी ब्रेक लगा तो कूदकर भागे यात्री

आगरा में रेल हादसे के बारे में जानकारी देतीं आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव.

आगरा: भांडई रेलवे स्टेशन के पास बीते बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग से 10 यात्री झुलसे हैं. इन यात्रियों को रेलवे ने 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं ट्रेन में आग लगने के कारणों की एनसीआर हेडक्वार्टर से आई एसएजी लेबल के उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. आग से जली बोगियों को रेलवे ने जाजऊ स्टेशन पर खड़ा कराया है.

50 हजार रुपये की मिलेगी सहायता : आगरा-झांसी रेल डिवीजन के बीच भांडई स्टेशन के नजदीक पातालकोट एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में लगी आग से दस यात्री झुलसे थे. यह जानकारी आगरा रेल मंडल को जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में आग से झुलसे यात्रियों को रेलवे की तरफ से 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. यात्रियों की स्थिति के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है. इसके साथ ही जिन यात्रियों का कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया है, उसकी एक रिपोर्ट बनाकर हेडक्वार्टर भेजी जाएगी. जिससे यात्रियों को हर्जाना मिल सके.

जाजऊ स्टेशन पर खड़े कराए गए जले कोच : रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस के जले कोच जाजऊ स्टेशन पर खड़े कराए गए हैं.आग लगने के कारण पता करने के लिए एनसीआर हेडक्वार्टर से एसएजी की उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की गई है. जिसने गुरुवार को जले हुए दोनों कोचों की प्राथमिक जांच की. मौक़े से टीम ने कुछ चीजें भी इकट्ठा किए हैं. इसके अलावा पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी कुछ साक्ष्य जली बोगियों से संकलित किए थे, जिन्हें फारेंसिक लैब भेजा गया है. बताया कि बाधित रेलमार्ग शुरू करा दिया गया है. हादसे के कारण कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा-झांसी रूट पर पातालकोट एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, 9 यात्री झुलसे

यह भी पढ़ें : पातालकोट एक्सप्रेस में आग : कोच से उठ रही थीं लपटें, इमरजेंसी ब्रेक लगा तो कूदकर भागे यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.