आगरा: भांडई रेलवे स्टेशन के पास बीते बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग से 10 यात्री झुलसे हैं. इन यात्रियों को रेलवे ने 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं ट्रेन में आग लगने के कारणों की एनसीआर हेडक्वार्टर से आई एसएजी लेबल के उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. आग से जली बोगियों को रेलवे ने जाजऊ स्टेशन पर खड़ा कराया है.
50 हजार रुपये की मिलेगी सहायता : आगरा-झांसी रेल डिवीजन के बीच भांडई स्टेशन के नजदीक पातालकोट एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में लगी आग से दस यात्री झुलसे थे. यह जानकारी आगरा रेल मंडल को जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में आग से झुलसे यात्रियों को रेलवे की तरफ से 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. यात्रियों की स्थिति के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है. इसके साथ ही जिन यात्रियों का कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया है, उसकी एक रिपोर्ट बनाकर हेडक्वार्टर भेजी जाएगी. जिससे यात्रियों को हर्जाना मिल सके.
जाजऊ स्टेशन पर खड़े कराए गए जले कोच : रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस के जले कोच जाजऊ स्टेशन पर खड़े कराए गए हैं.आग लगने के कारण पता करने के लिए एनसीआर हेडक्वार्टर से एसएजी की उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की गई है. जिसने गुरुवार को जले हुए दोनों कोचों की प्राथमिक जांच की. मौक़े से टीम ने कुछ चीजें भी इकट्ठा किए हैं. इसके अलावा पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी कुछ साक्ष्य जली बोगियों से संकलित किए थे, जिन्हें फारेंसिक लैब भेजा गया है. बताया कि बाधित रेलमार्ग शुरू करा दिया गया है. हादसे के कारण कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा-झांसी रूट पर पातालकोट एक्सप्रेस की चार बोगियों में लगी भीषण आग, 9 यात्री झुलसे