ETV Bharat / state

आगरा: चंबल घाट पर स्ट्रीमर बंद होने से यात्रियों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के आगरा में चंबल घाट पर स्ट्रीमर में तकनीकी खराबी आ जाने से यात्रियों ने हंगामा किया. यह तकनीकी खराबी कुछ दिन पहले आए बाढ़ के कारण हुई हैं, जिसकी वजह से सैकड़ों की संख्या में यात्री घाट पर फंसे रह गए.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 10:11 PM IST

चंबल घाट पर जमा है कूड़ा.

आगरा: पिनाहट में चंबल घाट पर तकनीकी खराबी के चलते स्ट्रीमर का संचालन नहीं होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. चंबल के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में यात्री एकत्रित होकर नदी को पार करके आने का इंतजार कर रहे थे. आक्रोशित यात्रियों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि स्ट्रीमर को सही क्यों नहीं कराया जा रहा है.

चंबल घाट पर जमा है कूड़ा.

स्ट्रीमर का संचालन न होने पर हंगामा-

  • चंबल नदी में तीन दिन पूर्व आई बाढ़ के कारण गंदगी और कूड़ा आने से स्ट्रीमर नहीं चल पा रहा है.
  • यात्री पप्पू ने बताया कि हमें महोबा जाना है और चार घंटे से स्ट्रीमर चलने का इंतजार कर रहे हैं.
  • गौरा देवी ने कहा कि सुबह से चंबल के किनारे बैठी हूं, लेकिन स्ट्रीमर नहीं चल रहा है.
  • स्ट्रीमर चालक राजवीर के मुताबिक चंबल नदी में भारी मात्रा में कूड़ा आ जाने के कारण स्ट्रीमर के पंखे में कूड़ा फंस जाता है.
  • इसी वजह से स्ट्रीमर का एक इंजन खराब हो गया है.
  • दूसरा इंजन चालू तो है, लेकिन पंखा खराब हो जाने के कारण स्ट्रीमर मैं बैठे यात्रियों के लिए खतरा बढ़ सकता है.
  • नदी के दूसरी तरफ यात्रियों से भरे इस स्ट्रीमर को ले जाने में काफी कठिनाई और खतरा भरा कार्य होता है.
  • जान को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं, इसके कारण हमने स्ट्रीमर बंद कर दिया है.

आगरा: पिनाहट में चंबल घाट पर तकनीकी खराबी के चलते स्ट्रीमर का संचालन नहीं होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. चंबल के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में यात्री एकत्रित होकर नदी को पार करके आने का इंतजार कर रहे थे. आक्रोशित यात्रियों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि स्ट्रीमर को सही क्यों नहीं कराया जा रहा है.

चंबल घाट पर जमा है कूड़ा.

स्ट्रीमर का संचालन न होने पर हंगामा-

  • चंबल नदी में तीन दिन पूर्व आई बाढ़ के कारण गंदगी और कूड़ा आने से स्ट्रीमर नहीं चल पा रहा है.
  • यात्री पप्पू ने बताया कि हमें महोबा जाना है और चार घंटे से स्ट्रीमर चलने का इंतजार कर रहे हैं.
  • गौरा देवी ने कहा कि सुबह से चंबल के किनारे बैठी हूं, लेकिन स्ट्रीमर नहीं चल रहा है.
  • स्ट्रीमर चालक राजवीर के मुताबिक चंबल नदी में भारी मात्रा में कूड़ा आ जाने के कारण स्ट्रीमर के पंखे में कूड़ा फंस जाता है.
  • इसी वजह से स्ट्रीमर का एक इंजन खराब हो गया है.
  • दूसरा इंजन चालू तो है, लेकिन पंखा खराब हो जाने के कारण स्ट्रीमर मैं बैठे यात्रियों के लिए खतरा बढ़ सकता है.
  • नदी के दूसरी तरफ यात्रियों से भरे इस स्ट्रीमर को ले जाने में काफी कठिनाई और खतरा भरा कार्य होता है.
  • जान को जोखिम में नहीं डाल सकते हैं, इसके कारण हमने स्ट्रीमर बंद कर दिया है.
Intro:आगरा
जिले के पिनाहट में चंबल घाट पर बुधवार सुबह से स्ट्रीमर में तकनीकी खराबी आ गई. पानी के साथ बह रहा कूड़ा स्टीमर के इंजन में फंस गया. इससे स्टीमर का संचालन बंद हो गया. इससे चंबल नदी के दोनों ओर किनारों पर यूपी और एमपी आने वाले सैकड़ों की संख्या में लोग फंस गए. शाम तक भी स्टीमर नहीं चला तो भीड़ ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

Body:. तकनीकी खराबी के चलते स्ट्रीमर का संचालन बुधवार को नहीं होने से लोगों ने जमकर हंगामा किया. चंबल के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में यात्री एकत्रित होकर नदी को पार कर आने का इंतजार कर रहे थे.आक्रोशित भीड़ ने हंगामा किया और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि स्ट्रीमर को सही क्यों नहीं कराया जा रहा है. वे लोगों की परेशानी को क्यों नहीं देख रहे हैं.
यात्री पप्पू ने बताया कि, उसे महोबा जाना है. चार घंटे से स्टीमर चलने का इंतजार कर रहा हूं. मगर नहीं चला है.
यात्री गोरा का कहना है, सुबह से चंबल के किनारे बैठी हूं. स्ट्रीमर चल नहीं रहा है. इसलिए परेशान है.
स्ट्रीमर के राजवीर के मुताबिक चंबल नदी में भारी मात्रा में कूड़ा आ जाने के कारण स्ट्रीमर के पंखे में कूड़ा फंस जाता है. जिस कारण स्ट्रीमर का एक इंजन खराब हो गया है. दूसरा इंजन चालू है तो पंखा खराब हो जाने के कारण स्ट्रीमर मैं बैठे यात्रियों के लिए खतरा भी बढ़ जाता है. अगर स्ट्रीमर का संचालन किया जाए तो पंखा में कूड़ा फंस जाने के कारण स्ट्रीमर बंद हो जाता है. जिससे नदी तूफान में नदी के दूसरी तरफ यात्रियों से भरे इस टिंबर को ले जाने में काफी कठिनाई और खतरा भरा कार्य है, किसी की जान जोखिम में नहीं डाल सकते हैं. जिसके कारण हमने स्कीम रखो बंद कर दिया है.Conclusion:बरसात के दिनों में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चंबल नदी में स्ट्रीमर चलाया जाता है. जिससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों को चंबल नदी पार कराया का सके. चंबल नदी में 3 दिन पूर्व आई बाढ़ के कारण चंबल का बहाव तेज और गंदगी कूड़ा आने के कारण स्ट्रीमर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
.....
पहली बाइट पप्पू लाल यात्री
दूसरी बाइट गौरा देवी यात्री
तीसरी बाइट राजवीर सिंह स्ट्रीमर चालक।

......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.