ETV Bharat / state

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा संस्था की भूख हड़ताल जारी

आगरा जिले में लगातार दूसरे दिन भी पापा संस्था के लोग फीस माफी की मांग कर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. दूसरे दिन भी तमाम अभिभावक बच्चों संग संस्था के सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. वहीं अभिभावकों का कहना है कि लगातर 8 माह से प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वसन ही मिला है.

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा संस्था की भूख हड़ताल जारी
स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा संस्था की भूख हड़ताल जारी
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:03 AM IST

आगरा: जिले में प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन संस्था फीस माफी की मांग कर रही है. संस्था का आरोप है कि तमाम स्कूल संचालक कोरोना काल की फीस जमा करने का अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. इसके विरोध में पापा संस्था के सदस्य दूसरे दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल बैठे रहे.

मांग पर डटी रहेगी संस्था
संपूर्ण जिलों में देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अभिभावकों की आर्थिक स्तिथि बिगड़ चुकी थी. जिसके चलते अभिभावक अपने बच्चों की फीस एकमुश्त जमा करने और स्कूल वालों की मांगों को पूरा करने में असमर्थ थे. भूख हड़ताल पर बैठे पेरेंट्स और पापा संस्था के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई महीनों से स्कूल संचालक नए नए तरीकों से उत्पीड़न कर रहें हैं. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल खोलने की एडवाइजरी जारी की थी. तब से स्कूल संचालक ऑनलाइन क्लासेस हटाने की धमकी दे रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष दीपक सरीन ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है़, लेकिन संस्था अपनी मांग को लेकर अडीग रहेंगी.

कार्रवाई का नहीं है डर
वहीं अभिभावकों ने बताया कि लगातर 8 माह से प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वसन ही मिला है. प्रशासन ने स्कूल संचालकों पर कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं की है़. अगर प्रशासन द्वारा संस्था पर कोई भी कानूनी कार्रवाई होती है, तो उन्हें मंजूर होगी. वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है.

उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निकलेगा हल
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव ने बताया कि संस्था के लोगों से वार्ता हो चुकी है. डीआईओएस से मिलकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा. वहीं डीईओएस के साथ स्कूल संचालकों से वार्ता करा कर सरकार द्वारा गाइड लाइन के तहत संस्था को आश्वस्थ किया जाएगा.

कब मिलेगा न्याय
संस्था के सदस्यों का साफ कहना है कि वह अपने बच्चों की जीवन रक्षा के प्रति चिंतित हैं. वहीं अभिभावक ऑफलाइन फिजिकल क्लास के लिए अपने बच्चों को स्कूल कतई नहीं भेजना चाहते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी पापा संस्था को कब तक न्याय मिल पाता है.

आगरा: जिले में प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन संस्था फीस माफी की मांग कर रही है. संस्था का आरोप है कि तमाम स्कूल संचालक कोरोना काल की फीस जमा करने का अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. इसके विरोध में पापा संस्था के सदस्य दूसरे दिन भी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल बैठे रहे.

मांग पर डटी रहेगी संस्था
संपूर्ण जिलों में देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अभिभावकों की आर्थिक स्तिथि बिगड़ चुकी थी. जिसके चलते अभिभावक अपने बच्चों की फीस एकमुश्त जमा करने और स्कूल वालों की मांगों को पूरा करने में असमर्थ थे. भूख हड़ताल पर बैठे पेरेंट्स और पापा संस्था के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई महीनों से स्कूल संचालक नए नए तरीकों से उत्पीड़न कर रहें हैं. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल खोलने की एडवाइजरी जारी की थी. तब से स्कूल संचालक ऑनलाइन क्लासेस हटाने की धमकी दे रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष दीपक सरीन ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है़, लेकिन संस्था अपनी मांग को लेकर अडीग रहेंगी.

कार्रवाई का नहीं है डर
वहीं अभिभावकों ने बताया कि लगातर 8 माह से प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वसन ही मिला है. प्रशासन ने स्कूल संचालकों पर कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं की है़. अगर प्रशासन द्वारा संस्था पर कोई भी कानूनी कार्रवाई होती है, तो उन्हें मंजूर होगी. वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है.

उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निकलेगा हल
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव ने बताया कि संस्था के लोगों से वार्ता हो चुकी है. डीआईओएस से मिलकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा. वहीं डीईओएस के साथ स्कूल संचालकों से वार्ता करा कर सरकार द्वारा गाइड लाइन के तहत संस्था को आश्वस्थ किया जाएगा.

कब मिलेगा न्याय
संस्था के सदस्यों का साफ कहना है कि वह अपने बच्चों की जीवन रक्षा के प्रति चिंतित हैं. वहीं अभिभावक ऑफलाइन फिजिकल क्लास के लिए अपने बच्चों को स्कूल कतई नहीं भेजना चाहते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी पापा संस्था को कब तक न्याय मिल पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.