आगरा: घटना जयपुर हाईवे पर स्थित फतेहपुर सीकरी मंडी की है. यहां अज्ञात बदमाश ओबीसी बैंक (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) का एटीएम उखाड़ ले गए. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सीसीटीवी फुटेज चेक किया.
ओबीसी बैंक के एटीएम से लाखों की चोरी
घटना की सूचना बुधवार सुबह बैंक खुलने पर हुई. मौके पर सीओ अछनेरा बीएस वीर कुमार, थाना प्रभारी राज कमल सिंह बालियान पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इससे कुछ महीने पहले अज्ञात बदमाशों ने हाईवे पर ही चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के बाहर लगा हुआ एक एटीएम उखाड़ चुके हैं. घटना की छानबीन की जा रही है.
बीती देर रात अज्ञात बदमाश ओबीसी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही उन अज्ञात बदमाशों की तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी.
-बीएस वीर कुमार, सीओ अछनेरा