आगराः ताजनगरी में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. युवक-युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. धीरे-धीरे चैटिंग से दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. दोनों ने अपने घरवालों को मनाया और निकाह कर लिया. दोनों की एक बच्ची भी है. अब पति ने इंस्टाग्राम पर ही पत्नी को तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया. पीड़ित पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई. मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया. रविवार को काउंसलर ने पीड़िता से पूरा मामला जाना और आरोपी पति को काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा.
मामला परिवार परामर्श केंद्र के मुताबिक, पीड़ित युवती आगरा की और आरोपी युवक नोयडा का है. पीड़ित युवती ने बताया कि तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर नोएडा के युवक से दोस्ती हुई. दोनों में चैटिंग होने लगी. इसके बाद मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ जिससे व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी. दोस्ती और गहरी हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. हम दोनों ने परिजनों की सहमति के बाद निकाह किया.
बेटी पैदा हुई, अनबन में दिया तलाक
पीड़िता का आरोप है कि, चार माह पहले मायके आई थी तब मैं गर्भवती थी. दो माह पहले एक बेटी को जन्म दिया. बेटी पैदा होने के बाद पति से किसी बात पर अनबन हो गई. इससे गुस्साए पति ने इंस्टाग्राम पर ही तीन तलाक भेज दिया. जिसे देखकर मेरे और परिवार के होश उड़ गए हैं इसलिए, पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया.
पति की हकीकत आई सामने
काउंसलिंग में पीड़िता ने काउंसलर को बताया कि युवक ने उसे बताया था कि वो मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़ा है. युवतियों को मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ाने का काम करता है इसलिए, मैं उससे प्रभावित हो गई. उसके जाल में फंसती चली गई. करीब ढाई साल पहले दोनों का निकाह हुआ था. निकाह के बाद धीरे-धीरे पति की हकीकत सामने आने लगीं. उसने प्रोफाइल पर जो लिख रखा था. वो पूरा सच नहीं था. उसकी बहुत बातें झूठ थीं. युवक खुद माडलिंग के क्षेत्र में संघर्ष कर रहा था.
पुलिस ने पति को बुलाया
काउंसलिंग में पीड़िता ने बताया कि, जब वो गर्भवती हुई तो प्रसव के लिए मायके आ गई. इस बारे में परिवार परामर्श केन्द्र की प्रभारी अपूर्वा चौधरी ने पीड़िता के पति को अगली तारीख पर आने का नोटिस भेजा गया है. जिससे दोनों की आमने-सामने बैठाकर बातचीत कराई जाएगी. इसके बाद ही काउंसलर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति का चयन: पांच साल के बच्चे की कोमलता, विष्णु अवतार व राजा के पुत्र के होंगे दर्शन