आगराः देश में सेना भर्ती के लिए सबसे पहली ऑनलाइन परीक्षा हो रही है. अग्निवीर बनने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, उनकी ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर भारतीय सेना ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, यूपी की बात करें, तो यहां अग्निवीर के लिए ऑनलाइन परीक्षा 26 अप्रैल तक होगी. इसके लिए सेना की वेबसाइट पर प्रवेशपत्र भी अपलोड कर दिए हैं.
बता दें कि, भारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है. भर्ती रैली के पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) शुरू किया गया है, जो ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करेगा. उस अभ्यार्थी को भर्ती रैली के दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. फिर, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा होगी. हालांकि, इसमें अब भी पहले की तरह ही भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में होगी.
ईमेल पर आएगी प्रवेश की जानकारीः आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि पहली बार सेना भर्ती में शारीरिक परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा हो रही है, जिन अभ्यर्थियों ने अग्निवीर की भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया था. उनकी ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से होगी. आगरा सेना भर्ती कार्यालय निदेशक के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने अग्निवीर बनने के लिए आर्म्स, जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर आवेदन किया था. उनके प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. इसके साथ ही वह अपने प्रवेश पत्र ई-मेल पर भी चेक कर सकते हैं.
यूपी में ऑनलाइन परीक्षा के 79 केंद्रः अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए यूपी में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय आगरा क्षेत्र में इस परीक्षा के 12 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें आगरा में 7, अलीगढ़ और झांसी में 2-2 परीक्षा केंद्र हैं. इसके अलावा मथुरा में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने वाले हर अभ्यर्थी को उसके प्रवेश पत्र की जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए भी मिलेगी. अभ्यार्थी प्रवेशपत्र में परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय जांच लें.
त्रुटि सेना भर्ती कार्यालय पर कराएं सहीः आगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि हो, तो ऐसे अभ्यार्थी नजदीकी सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क करें. सेना भर्ती कार्यालय में काउंटर बनाए गए हैं, जहां प्रवेश पत्र की त्रुटि दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होने के लिए युवक बना फर्जी खिलाड़ी, बोर्ड ने दर्ज कराई FIR