ETV Bharat / state

आगरा: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग और महिला की मौत, 14 नए मरीज मिले - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग और महिला की मृत्यु हो गई. वहीं 14 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,241 हो चुकी है.

कोरोना के चलते बुजुर्ग की मौत
etv bharat
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:35 AM IST

आगरा: जिले में बुधवार को कोरोना के चलते एक बुजुर्ग और एक महिला की मौत हो गई. हालत बिगड़ने पर दोनों संक्रमितों को परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया था. वहीं डीएम ने 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की जानकारी दी.

दो संक्रमितों की मौत
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शमशाबाद निवासी 35 वर्षीय महिला की तबीयत खराब होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां पर जांच में कोरोना की पुष्टि हुई. उपचार के दौरान महिला की हालत बिगड़ती चली गई और बुधवार को मौत हो गई. वहीं छत्ता बाजार क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग को भी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

यहां पर मिले नए संक्रमित
बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 14 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीज अस्थाई जेल, कमलानगर, दयालबाग, शहीद नगर, सुभाष कालोनी, मोती कटरा, प्रतापपुरा, नगरिया (ईदगाह), कहरई और मालीपुरा (एत्मादपुर) से संबंध रखते हैं. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

मौत का आंकड़ा पहुंचा 88
आगरा में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. अनलॉक-01 की बात करें तो इस समयकाल में कुल 40 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 340 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में अब तक 66 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. आगरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,241 हो चुकी है, जबकि मौत का आंकड़ा 88 पहुंच गया है.

आगरा: जिले में बुधवार को कोरोना के चलते एक बुजुर्ग और एक महिला की मौत हो गई. हालत बिगड़ने पर दोनों संक्रमितों को परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया था. वहीं डीएम ने 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की जानकारी दी.

दो संक्रमितों की मौत
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शमशाबाद निवासी 35 वर्षीय महिला की तबीयत खराब होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां पर जांच में कोरोना की पुष्टि हुई. उपचार के दौरान महिला की हालत बिगड़ती चली गई और बुधवार को मौत हो गई. वहीं छत्ता बाजार क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग को भी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.

यहां पर मिले नए संक्रमित
बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 14 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीज अस्थाई जेल, कमलानगर, दयालबाग, शहीद नगर, सुभाष कालोनी, मोती कटरा, प्रतापपुरा, नगरिया (ईदगाह), कहरई और मालीपुरा (एत्मादपुर) से संबंध रखते हैं. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

मौत का आंकड़ा पहुंचा 88
आगरा में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. अनलॉक-01 की बात करें तो इस समयकाल में कुल 40 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 340 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं जिले में अब तक 66 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. आगरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,241 हो चुकी है, जबकि मौत का आंकड़ा 88 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.