आगरा: जिले के खेरागढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात्रि चोरों ने एक सब्जी की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोर दुकान से रखी एक लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित सब्जी विक्रेता से घटना की जानकारी ली.
चोरी की ये घटना कस्बा खेरागढ़ के मुख्य बाजार की है. थाने से चंद कदमों की दूरी पर खेरागढ़ निवासी गोपाल भगत का कटरा है. जिसमें राजस्थान के धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले रमेश कुशवाह ने किराए पर दुकान ले रखी है. रमेश कुशवाह इस दुकान में सब्जी बेचते हैं. सब्जी विक्रेता रमेश कुशवाह की इस समय आगरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं. रमेश का बड़ा बेटा वीरेंद्र अपने छोटे भाई कृष्णा को दुकान की जिम्मेदारी सौंपकर शनिवार को अपने पिता को देखने गया हुआ था. जिसके बाद कृष्णा शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया और बिक्री के करीब एक लाख रुपए दुकान की पेटी में ही छोड़ गया.
बताया जा रहा है कि, बीती रात अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए और पेटी में रखी करीब एक लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. रविवार की सुबह करीब 6 बजे कटरे के मालिक गोपाल भगत ने जब दुकान की शटर का ताला टूटा देखा तो सब्जी विक्रेता को इसकी सूचना दी. सूचना पर मिलने के बाद कृष्णा कुशवाहा मौके पर पहुंचा. इसके बाद जब उसने दुकान का शटर उठाकर देखा तो पेटी में रखी नकदी गायब थी. जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जी आढ़तियों से उधार खरीदी गई थी, सब्जी का हिसाब करना था. कई दिनों की बिक्री के रुपए वह दुकान की पेटी में ही छोड़ गया था. चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया और पीड़ित सब्जी विक्रेता से घटना की जानकारी ली. थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है.