आगरा: CAA और NRC के समर्थन में 23 जनवरी को कोठी मीना बाजार मैदान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय प्रबंधन के निर्देश पर आगरा में बीजेपी के पदाधिकारियों ने जनसभा को सफल बनाने के लिए संपर्क शुरू कर दिया है. नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता जनता से डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं. क्योंकि जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोग जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जेपी नड्डा की आगरा में यह पहली जनसभा है. इसे यादगार बनाने के लिए आगरा के पदाधिकारी जुट गए हैं. बीजेपी के सांसद, विधायक, मेयर समेत अन्य पदाधिकारी सीधे जनता से संपर्क कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा भीड़ जनसभा में उपस्थित हो सके.
आगरा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने बताया कि जनता से जनसंपर्क किया जा रहा है. जनसभा को लेकर बूथ को मानकर काम किया है. महानगर में 1811बूथ हैं. हर बूथ अध्यक्ष को 50-50 लोगों के साथ कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचने के लिए कहा गया है. जनसभा में आने वाले लोगों के लिए बसों की व्यवस्था और अन्य वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. जनसभा स्थल कोठी मीना बाजार तक 20 बड़े स्वागत द्वार भी बनाए जा रहे हैं.