आगरा: जनपद में सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है, जहां तेजी से आ रही एक कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर लगने के बाद कार ट्रक में फंसकर काफी दूर तक घसीटती रही. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना यूपीडा के अधिकारियों को दी. यूपीडा के कर्मचारियों ने आनन-फानन में ट्रक को रुकवाकर मामले की सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
कार चालक को नींद आने से हुआ हादसा
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, कार सवार कानपुर से आगरा की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान कार चालक को झपकी लग गई और कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक में पीछे की ओर टकरा गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे पढ़ें- आगरा में मिले 17 और नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 1,374