आगरा : जिले के थाना सैंया क्षेत्र में बुधवार शाम की एक दर्दनाक हादसा हो गया. एमपी रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बुधवार देर शाम ग्वालियर हाइवे पर हुआ हादसा
घटना बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे के नेशनल हाइवे संख्या तीन की है. जानकारी के अनुसार जाजऊ निवासी 32 वर्षीय संतोष पुत्र थान सिंह अपने साथी बबलू पुत्र किशोरी लाल निवासी सराय के बाइक से सैंया से अपने घर जा रहे थे. तभी जाजऊ मोड़ के पास धौलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एमपी रोडवेज ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. सड़क हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई और बबलू घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा
हादसे की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. घायल बबलू को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक संतोष के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने बस को पकड़ लिया है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
संतोष की मौत से परिवार में मचा कोहराम
संतोष की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक संतोष की दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी सात साल की और सबसे छोटा बेटा तीन साल का है. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप