लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे ने रकाबगंज-मशकगंज में रेलवे के टूट चुके फुट ओवरब्रिज के बचे हिस्से को गुरुवार से तोड़े जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. रेलवे के अफसरों के मुताबिक जल्द ही पूरा ढांचा यहां से हट जाएगा. फिलहाल इसकी सीढ़ियों को तोड़ा जा रहा है.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रैक के ऊपर के हिस्से को तोड़ने के लिए योजना बनाकर काम करना होगा.जिससे ब्लॉक कम लेना पड़े. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऐशबाग-सिटी स्टेशन रुट पर रकाबगंज से मशकगंज की ओर जाने पर फुटओवर ब्रिज था. रेलखंड पर जब मीटरगेज था, तब यह पुल लोगों की आवाजाही में मदद करता था. ट्रैक के मीटरगेज से ब्रॉडगेज होने पर इसको तोड़ दिया, लेकिन उसका स्ट्रक्चर रह गया था.
बता दें कि सोमवार रात को व्यापारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सीढ़ियों से फुटओवरब्रिज के ढांचे पर पहुंचे. अंधेरा होने के कारण वह नीचे ट्रैक पर गिर गए. इससे उनकी मौत हो गई थी. बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे की टीम इस पुल का निरीक्षण करने गई थी. यहां पर स्थानीय लोगों ने टीम का विरोध कर दिया था.
हालांकि जब गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी ब्रिज की जांच करने पहुंचे तो फिर फैसला लिया गया कि इसकी सीढ़ियों को तोड़ने की कार्रवाई की जाए. इसके बाद पूरे ब्रिज को ध्वस्त किया जाए, जिससे आगे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए.
यह भी पढ़ें : रकाबगंज पुल के बचे स्ट्रक्चर का सर्वे आज होगा, विरोध
यह भी पढ़ें : लखनऊ के होटल में युवक ने की आत्महत्या; बेड पर बेसुध मिली युवती, दिसंबर में होनी थी शादी