ETV Bharat / state

आगरा में फूटा कोरोना बम, 49 नए संक्रमित मरीज मिले

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:58 PM IST

आगरा जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को 49 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में संक्रमितों की मौत का आंकडा 178 पहुंच गया.

आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

आगरा : जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है, जिससे जिले में संक्रमितों की मौत का आंकडा 178 पहुंच गया. इधर बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से अब कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की जा रही है, जिसके मुताबिक किसी भी सामाजिक या मांगलिक कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा नहीं होगी. इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

बता दें कि आगरा में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. गुरुवार को 15 नए संक्रमित मिले थे. मगर वहीं शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट से चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई.

एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत

सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को जगदीशपुरा निवासी 69 वर्ष के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है. वहीं अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10,788 हो चुकी है, तो वहीं अब तक कुल 10,437 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं.

मास्क और सख्ती पर जोर

एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. सभी मास्क लगाएंगे और सामाजिक दूरी का भी पालन करेंगे. वहीं जहां भी भीड़ मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जाएगा. आगरा में कोरोना संक्रमण की वजह से शहर और देहात में 36 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से अब सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने पर जोर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल पर बिजी नर्स का कारनामा, एक ही महिला को 2 बार लगा दी वैक्सीन

आगरा : जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है, जिससे जिले में संक्रमितों की मौत का आंकडा 178 पहुंच गया. इधर बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से अब कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की जा रही है, जिसके मुताबिक किसी भी सामाजिक या मांगलिक कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा नहीं होगी. इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

बता दें कि आगरा में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. गुरुवार को 15 नए संक्रमित मिले थे. मगर वहीं शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट से चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई.

एक संक्रमित बुजुर्ग की मौत

सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को जगदीशपुरा निवासी 69 वर्ष के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है. वहीं अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10,788 हो चुकी है, तो वहीं अब तक कुल 10,437 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं.

मास्क और सख्ती पर जोर

एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि जिले में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. सभी मास्क लगाएंगे और सामाजिक दूरी का भी पालन करेंगे. वहीं जहां भी भीड़ मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जाएगा. आगरा में कोरोना संक्रमण की वजह से शहर और देहात में 36 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से अब सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने पर जोर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मोबाइल पर बिजी नर्स का कारनामा, एक ही महिला को 2 बार लगा दी वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.