ETV Bharat / state

आगरा में क्यों बने 21 रेड जोन, जहां पुलिस दिन-रात दे रही पहरा, जानिए पूरी हकीकत - आगरा में कोरोना रेड जोन

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार देर शाम तक आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 55 हो गई. इनमें से 33 लोग जमात से जुड़े हुए हैं.

etv bharat
आगरा के 21 इलाके रेड जोन घोषित
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:49 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लॉक डाउन के बाद भी प्रतिदिन नए-नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार देर शाम तक आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 55 हो गई. इनमें से 33 लोग जमात से जुड़े हुए हैं.

etv bharat
आगरा के 21 इलाके रेड जोन घोषित

भले ही शहर के आठ कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर पहुंच गए, लेकिन नए कोरोना पॉजिटिव से जिला प्रशासन और पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि जिलाधिकारी ने जिले के 21 स्थानों को रेड जोन घोषित कर दिया है. यहां पर किसी की भी तरह की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है और पुलिस का पहरा बैठा दिया है

जिले में कोरोना का खौफ कम नहीं हो रहा है. कोरोना पॉजिटिव बढ़ती संख्या और कोरोना की चैन ब्रेक करने के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे और स्क्रीनिंग कर रही हैं. मगर कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. जमाती की वजह से कोरोना का कहर और बढ़ गया है.

रेड जोन में हैं ये स्थान
कमलानगर, खंदारी, मोहनपुरा रावली, नामनेर एस आर हॉस्पिटल, कृष्णा विहार जीवनी मंडी, आजमपाड़ा (रामनगर), मंटोला, मघटई (बिचपुरी), हींग की मंडी, तोपखाना, वाजीरपुरा, साबुन कटरा, सीतानगर, चारसू गेट, किशोरपुरा, तिहरा (सैंया), सुभाष नगर, हसनपुर (खंदौली), गढ़ैया (ताजगंज).

आगरा डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, जिले में 21 स्थानों को चिह्नित करके रेड जोन घोषित कर दिया है. जहां पर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं या उनका वहां आना जाना रहा है. वहां पर सर्वे, सेनेटाइज के साथ ही स्क्रीनिंग की जा रही है. यहां पर पुलिस की तैनाती कर दी है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से आगरा में अब तक जिला प्रशासन ने 25 जगह रेड जोन घोषित की थी. मगर चार जगह अब कोरोना संक्रमण नहीं है. इसलिए जिले में 21 जगह रेड जोन हैं, जहां पर पुलिस का पहरा है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लॉक डाउन के बाद भी प्रतिदिन नए-नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार देर शाम तक आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 55 हो गई. इनमें से 33 लोग जमात से जुड़े हुए हैं.

etv bharat
आगरा के 21 इलाके रेड जोन घोषित

भले ही शहर के आठ कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर पहुंच गए, लेकिन नए कोरोना पॉजिटिव से जिला प्रशासन और पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यही वजह है कि जिलाधिकारी ने जिले के 21 स्थानों को रेड जोन घोषित कर दिया है. यहां पर किसी की भी तरह की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है और पुलिस का पहरा बैठा दिया है

जिले में कोरोना का खौफ कम नहीं हो रहा है. कोरोना पॉजिटिव बढ़ती संख्या और कोरोना की चैन ब्रेक करने के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे और स्क्रीनिंग कर रही हैं. मगर कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. जमाती की वजह से कोरोना का कहर और बढ़ गया है.

रेड जोन में हैं ये स्थान
कमलानगर, खंदारी, मोहनपुरा रावली, नामनेर एस आर हॉस्पिटल, कृष्णा विहार जीवनी मंडी, आजमपाड़ा (रामनगर), मंटोला, मघटई (बिचपुरी), हींग की मंडी, तोपखाना, वाजीरपुरा, साबुन कटरा, सीतानगर, चारसू गेट, किशोरपुरा, तिहरा (सैंया), सुभाष नगर, हसनपुर (खंदौली), गढ़ैया (ताजगंज).

आगरा डीएम प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, जिले में 21 स्थानों को चिह्नित करके रेड जोन घोषित कर दिया है. जहां पर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं या उनका वहां आना जाना रहा है. वहां पर सर्वे, सेनेटाइज के साथ ही स्क्रीनिंग की जा रही है. यहां पर पुलिस की तैनाती कर दी है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से आगरा में अब तक जिला प्रशासन ने 25 जगह रेड जोन घोषित की थी. मगर चार जगह अब कोरोना संक्रमण नहीं है. इसलिए जिले में 21 जगह रेड जोन हैं, जहां पर पुलिस का पहरा है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.