आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण में हो रही वृद्धि चिंता का विषय बन गई है. गुरुवार सुबह 9 बजे कोरोना के 25 नए मामले सामने आए. इससे अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 455 हो गई. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना संक्रमितों की हिस्ट्री जुटाने में लगे हैं. एक चिकित्सक सहित दो लोगों की मौत के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों से कुल 14 लोगों की मौत हो गई है.
सीएम योगी द्वारा भेजे गए नोडल अधिकारी, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. नोडल अधिकारी आलोक कुमार और एडीजी अजय आनंद को पांच दिन हो गए, लेकिन वे कोरोना संक्रमण की संख्या को रोक नहीं पा रहे हैं. पिछले 5 दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 107 मामले सामने आए हैं तो वहीं 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें- आगरा: कोरोना की रोकथाम के लिए मोबाइल लैब से घर-घर जाकर लिए जाएंगे सैंपल