आगरा: ताजनगरी आगरा में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या के मामले में आगरा पहले नंबर पर है. बीते 48 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद आगरा कोरोना मरीजों की मौत के मामले में भी टॉप पर पहुंच गया है.
प्रदेश में कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. जिसमें से चार मरीजों की मौत आगरा में ही हुई है. इनमें से तीन महिलाएं हैं. शहर में अब तक 49 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गये हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है.
आगरा में कोरोना के संक्रमण पर एक नजर
- कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 149
- अब तक कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत
- शहर में अब तक 49 हॉट स्पॉट चिह्नित
- इलाज के बाद 10 मरीज ठीक हुए
- शहर में 72 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले
- शहर में अब तक 2781 लोगों के सैंपल लिए गये
शनिवार देर रात शिकोहाबाद निवासी सावित्री देवी की कोरोना से मौत हुई थी. इसके बाद सोमवार सुबह फर्रुखाबाद निवासी कोरोना संक्रमित रुबीना की भी मौत हुई. और मंगलवार को कोरोना संक्रमित शास्त्रीपुरम निवासी मनीष राठौर की भी मौत हो गई. इससे पहले 8 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज में 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी कोरोना के चलते मौत हुई थी.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में आगरा टॉप पर है. कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में भी आगरा पहले पायदान पर है. जिला प्रशासन की कोरोना संक्रमण रोकने की रणनीति कागजी साबित हो रही है.