आगराः जिले में एनएसयूआई (नेशनल स्टूडंट यूनियन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में बुधवार को आगरा विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली. इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
आगरा विश्विद्यालय के खंदारी कैंपस में एनएसयूआई और एनएचआई कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से 'लोकतंत्र बचाओं यात्रा' निकाली. इस दौरान कैंपस में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च के दौरान प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी विशाल चौधरी ने नेतृत्व में लोकतंत्र बचाओं यात्रा निकाली गयी. एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी को सरकार साजिशन चुप कराना चाहती है, जिसका जीता-जागता सबूत राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द होना है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा के बाद लोकसभा सदस्यता रद्द होने से एनएसयूआई बेहद नाराज हैं, जिसको लेकर आगरा विश्विद्यालय के खंदारी कैंपस में 'लोकतंत्र बचाओं यात्रा' निकाली जा रही हैं. इस दौरान कैंपस में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार ने बताया कि बीजेपी ने षड्यंत्रकारी तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छीनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के तीखे सवालों का लोकसभा में सामना नहीं कर सकते, जिसके चलते राहुल गांधी को चुप कराना चाहती हैं. इसी बात के विरोध को लेकर आज हम आगरा विश्विद्यालय के खंदारी परिसर में 'लोकतंत्र बचाओं यात्रा' निकाल रहे हैं, जिससे आगरा के युवाओं को पता चले कि भाजपा कितनी षड्यंत्रकारी पार्टी हैं.
इस 'लोकतंत्र बचाओ यात्रा' के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सांकेतिक पुतला फूंकने की कोशिश की. पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री का पुतला छीन लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक हो गई. पुलिस ने प्रधानमंत्री के सांकेतिक पुतले को छीन लिया और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.
पढ़ेंः पीएम मोदी और सीएम योगी का पुतला जलाने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई झड़प