ETV Bharat / state

आगरा हिंसा: बवालियों पर लगेगी NSA, नुकसान के आंकलन पर जुटा प्रशासन - nsa over people who violence in agra

आगरा में एक युवक की मौत के बाद भारी बवाल मच गया. आरोप है कि पुलिस की वसूली से बचने के लिए भाग रहा ट्रैक्टर चालक हादसे का शिकार हो गया. वहीं उसकी मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी फूंक दी. हिंसा करने वाले लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. साथ ही हिंसा करने वालों से सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी की जाएगी.

हिंसा.
हिंसा.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:51 PM IST

आगरा: आगरा हिंसा से पुलिस की प्रदेश भर में किरकिरी हुई. अवैध खनन का ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ा रहे चालक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. डीजीपी ने बवाल को लेकर नाराजगी जाहिर की है. एसएसपी बबलू कुमार ने अब हिंसा करने वालों पर नकेल कसने के लिए एलआईयू को एक्टिव कर दिया है. वहीं, हिंसा करने वाले लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की तैयारी जा रही है. पुलिस ने अब तक 7 बवालियों को जेल भेज चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से बवाल में हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन भी शुरू कर दिया गया है. सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई हिंसा करने वालों से की जाएगी.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

ये था मामला
ताजगंज निवासी 22 वर्षीय पवन यादव गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर यमुना की बालू लेकर आ रहा था. शिल्पग्राम रोड पर एसटीपी के पास पुलिस की चीता मोबाइल पर तैनात सिपाहियों ने ट्रैक्टर-ट्राली रुकवाने का प्रयास किया. इस पर पवन ने ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ा दिया. इससे बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. जिसके नीचे पवन दब गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने पवन फतेहाबाद रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इस दौरान परिजन और भीड़ हॉस्पिटल पहुंच गई. ट्रैक्टर चालक पवन की मौत के बाद भीड़ ने पुलिकर्मियों पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों की पिटाई की. गुस्साई भीड़ तोरा पुलिस चौकी पर पहुंच गई. शव को फतेहाबाद रोड पर रखकर जाम लगा दिया गया और हंगामा भी किया गया.

दो मुकदमे दर्ज कराए गए
एसएसपी बबलू कुमार ने ताजगंज थाना में बवाल के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं. जिसमें एक मुकदमा फतेहाबाद रोड पर स्थित हॉस्पिटल के सामने हंगामा और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने का है. दूसरा मुकदमा तोरा पुलिस चौकी पर उपद्रव करने और आगजनी का है. दोनों में 100 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इंस्पेक्टर सहित चार निलंबित, सात लाइन हाजिर
एसएसपी बबलू कुमार ने ताजगंज बवाल में पहले ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार और तोरा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज पंवार के साथ पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था. मगर, डीजीपी की नाराजगी और गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी बबलू कुमार ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार, तोरा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज पंवार, सिपाही अजयपाल और मनोज को निलंबित कर दिया है. इसके साथ 7 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फोटो और वीडियो से बवाल करने वाले चिह्नित किए जा रहे हैं. तोरा पुलिस चौकी फूंकने के मामले में एनएसए की कार्रवाई होगी. उपद्रवियों को भड़काने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. बवालियों के पोस्टर थाने और चौकियों पर चस्पा किए जाएंगे. इसके साथ ही एलआईयू और स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करके पाबंद किया जा रहा है. जो कानून व्यवस्था खराब कर सकते हैं. वहीं, जिला अधिकारी की टीम ने फतेहाबाद रोड और तोरा पुलिस चौकी पर हुए बवाल में सरकारी संपत्ति को पहुंचे नुकसान का आंकलन करना भी शुरू कर दिया है. इसके बाद बवालियों से सरकारी संपत्ति में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आगरा में मिट्टी की ढांग में दबने से तीन बच्चों की मौत

आगरा: आगरा हिंसा से पुलिस की प्रदेश भर में किरकिरी हुई. अवैध खनन का ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ा रहे चालक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. डीजीपी ने बवाल को लेकर नाराजगी जाहिर की है. एसएसपी बबलू कुमार ने अब हिंसा करने वालों पर नकेल कसने के लिए एलआईयू को एक्टिव कर दिया है. वहीं, हिंसा करने वाले लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की तैयारी जा रही है. पुलिस ने अब तक 7 बवालियों को जेल भेज चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से बवाल में हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन भी शुरू कर दिया गया है. सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई हिंसा करने वालों से की जाएगी.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

ये था मामला
ताजगंज निवासी 22 वर्षीय पवन यादव गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर यमुना की बालू लेकर आ रहा था. शिल्पग्राम रोड पर एसटीपी के पास पुलिस की चीता मोबाइल पर तैनात सिपाहियों ने ट्रैक्टर-ट्राली रुकवाने का प्रयास किया. इस पर पवन ने ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ा दिया. इससे बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. जिसके नीचे पवन दब गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने पवन फतेहाबाद रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इस दौरान परिजन और भीड़ हॉस्पिटल पहुंच गई. ट्रैक्टर चालक पवन की मौत के बाद भीड़ ने पुलिकर्मियों पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों की पिटाई की. गुस्साई भीड़ तोरा पुलिस चौकी पर पहुंच गई. शव को फतेहाबाद रोड पर रखकर जाम लगा दिया गया और हंगामा भी किया गया.

दो मुकदमे दर्ज कराए गए
एसएसपी बबलू कुमार ने ताजगंज थाना में बवाल के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं. जिसमें एक मुकदमा फतेहाबाद रोड पर स्थित हॉस्पिटल के सामने हंगामा और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने का है. दूसरा मुकदमा तोरा पुलिस चौकी पर उपद्रव करने और आगजनी का है. दोनों में 100 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इंस्पेक्टर सहित चार निलंबित, सात लाइन हाजिर
एसएसपी बबलू कुमार ने ताजगंज बवाल में पहले ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार और तोरा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज पंवार के साथ पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था. मगर, डीजीपी की नाराजगी और गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी बबलू कुमार ने प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार, तोरा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज पंवार, सिपाही अजयपाल और मनोज को निलंबित कर दिया है. इसके साथ 7 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फोटो और वीडियो से बवाल करने वाले चिह्नित किए जा रहे हैं. तोरा पुलिस चौकी फूंकने के मामले में एनएसए की कार्रवाई होगी. उपद्रवियों को भड़काने वालो पर कार्रवाई की जाएगी. बवालियों के पोस्टर थाने और चौकियों पर चस्पा किए जाएंगे. इसके साथ ही एलआईयू और स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करके पाबंद किया जा रहा है. जो कानून व्यवस्था खराब कर सकते हैं. वहीं, जिला अधिकारी की टीम ने फतेहाबाद रोड और तोरा पुलिस चौकी पर हुए बवाल में सरकारी संपत्ति को पहुंचे नुकसान का आंकलन करना भी शुरू कर दिया है. इसके बाद बवालियों से सरकारी संपत्ति में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- आगरा में मिट्टी की ढांग में दबने से तीन बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.