आगरा: जिले में बसई जगनेर थाना क्षेत्र के कठुमरी में बीते करीब दो माह से फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. पुलिस ने गांव में डुगडुगी बजवा कर आरोपी के घर यह नोटिस चस्पा की. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है.
बसई जगनेर के एसएसआई धुरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण पुत्र कुंदन सिंह निवासी कठुमरी के खिलाफ माह जनवरी में धारा 354/376/506 का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी हाथ नही आ रहा था.
न्यायालय के आदेश पर चस्पा कराया नोटिस
न्यायालय के आदेश पर रविवार दोपहर को एसएसआई धुरेंद्र सिंह, एसआई पंकज कुमार कांस्टेबल विवेक कुमार वांछित आरोपी के घर पहुंचे और डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा कराया. 19 अप्रैल से पहले आरोपी श्रीकृष्ण को पुलिस या न्यायालय में पेश होने का समय दिया गया है. अगर आरोपी पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी.