आगरा: जिले में मंगलवार को पुलिसकर्मी और पीएसी के सिपाहियों की सीधी भर्ती का फिजिकल टेस्ट हो रहा था. टेस्ट के दौरान पैसे लेकर प्रवेश परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले एक गैंग के 9 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है.
फर्जी तरीके से पुलिस भर्ती में आए अभियुक्त
मंगलवार को आगरा पुलिसलाइन में पीएसी और सिविल पुलिस के सिपाहियों की सीधी भर्ती, अक्टूबर 2018 की शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेखीय समीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मिलान न मिलने के चलते 9 मुन्ना भाई पुलिस की गिरफ्त में आ गए. अभियुक्तों को परीक्षा के मुख्य नियंत्रक, एसपी ट्रैफिक प्रशांत प्रसाद, क्राइम ब्रांच और थाना शाहगंज की संयुक्त टीम की ने गिरफ्तार किया.
परीक्षा पास कराने का लेते थे ठेका
वहीं पूछताछ में पुलिस को पता चला कि फिरोजाबाद जिले के रजनेश, गिरजेश, अनिल और संजय 5 से 6 लाख में परीक्षा पास कराने का ठेका लेते हैं और नकली कागज मुहैया कराकर अलग अलग युवकों से परीक्षा पास करवाते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: बस स्टैंड से जहरखुरान को पुलिस ने दबोचा, 230 ग्राम सोना बरामद
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 420 और परीक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.
-बोत्रे रोहन कुमार, एसपी सिटी