ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की योजना बताकर करोड़ों लेकर भागा एनजीओ, महिलाओं ने घेरा एसएसपी कार्यालय - महिलाओं ने घेरा एसएसपी कार्यालय

यूपी के आगरा में महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने एक वेलफेयर सोसायटी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनका आरोप है इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

etv bharat
महिलाओं ने घेरा एसएसपी कार्यालय.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:40 PM IST

आगरा: जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से नीति आयोग की योजना के माध्यम से वेतन दिलाने का भरोसा दिया गया था, लेकिन कंपनी के मालिक करोड़ों रुपये लेकर भाग गए. महिलाओं का कहना है कि मालिकों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

महिलाओं ने घेरा एसएसपी कार्यालय.

सीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पीड़ित महिलाओं ने सार्थक वेलफेयर सोसाइटी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. प्रदर्शन को उग्र होते देख महिला पुलिस अधिकारी और सिपाही भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. सीओ लोहामंडी नम्रता सिंह ने उनकी समस्याएं सुनकर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

प्रति छात्र दो हजार रुपये देने का वादा किया
सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने बेरोजगार महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई के लिए संस्थान चलाने की बात कही. सोसाइटी ने कहा कि यहां सिलाई, कढ़ाई सीखने आने वाले प्रत्येक छात्र से 750 रुपये लिए जाएं. सोसाइटी ने वादा किया था कि इसके बदले उन्हें 2 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से वापस किए जाएंगे.

महिलाओं के पैसे लेकर फरार हुई कंपनी
कोर्स पूरा होने के बाद सोसाइटी ने पैसे नहीं देकर इसे नीति आयोग की योजना बता दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना में सभी सदस्यों से 35-35 टीचर को जॉइन कराने पर 5 हजार का भुगतान प्रतिमाह सरकार से मिलने की बात कही. पैसे न मिलने पर महिलाओं ने विरोध किया तो कंपनी पैसे लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने नहीं की कोई गिरफ्तारी
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आगरा में 1650 पीड़ित और पूरे प्रदेश में 35 हजार पीड़ित हैं. उनका कहना है कि अन्य राज्यों में भी कई लोगों को इस सोसाइटी ने ठगा है. सार्थक सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की है, जबकि आगरा में इस संस्था के कोऑर्डिनेटर ग्रुप में यशवंत नाम का व्यक्ति कार्य कर रहा है और उसने ही उन्हें इस संस्था से जोड़ा था.

आगरा: जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से नीति आयोग की योजना के माध्यम से वेतन दिलाने का भरोसा दिया गया था, लेकिन कंपनी के मालिक करोड़ों रुपये लेकर भाग गए. महिलाओं का कहना है कि मालिकों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

महिलाओं ने घेरा एसएसपी कार्यालय.

सीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पीड़ित महिलाओं ने सार्थक वेलफेयर सोसाइटी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. प्रदर्शन को उग्र होते देख महिला पुलिस अधिकारी और सिपाही भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. सीओ लोहामंडी नम्रता सिंह ने उनकी समस्याएं सुनकर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

प्रति छात्र दो हजार रुपये देने का वादा किया
सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने बेरोजगार महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई के लिए संस्थान चलाने की बात कही. सोसाइटी ने कहा कि यहां सिलाई, कढ़ाई सीखने आने वाले प्रत्येक छात्र से 750 रुपये लिए जाएं. सोसाइटी ने वादा किया था कि इसके बदले उन्हें 2 हजार रुपये प्रति छात्र के हिसाब से वापस किए जाएंगे.

महिलाओं के पैसे लेकर फरार हुई कंपनी
कोर्स पूरा होने के बाद सोसाइटी ने पैसे नहीं देकर इसे नीति आयोग की योजना बता दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना में सभी सदस्यों से 35-35 टीचर को जॉइन कराने पर 5 हजार का भुगतान प्रतिमाह सरकार से मिलने की बात कही. पैसे न मिलने पर महिलाओं ने विरोध किया तो कंपनी पैसे लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने नहीं की कोई गिरफ्तारी
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आगरा में 1650 पीड़ित और पूरे प्रदेश में 35 हजार पीड़ित हैं. उनका कहना है कि अन्य राज्यों में भी कई लोगों को इस सोसाइटी ने ठगा है. सार्थक सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अभी तक इस मामले में पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नहीं की है, जबकि आगरा में इस संस्था के कोऑर्डिनेटर ग्रुप में यशवंत नाम का व्यक्ति कार्य कर रहा है और उसने ही उन्हें इस संस्था से जोड़ा था.

Intro:आगरा।जिलामुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर आज महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा है।महिलाओं की शिकायत है कि सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से नीति आयोग की योजना के माध्यम से वेतन दिलाने के नाम पर 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर कंपनी के मालिक भाग गए हैं और मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी के कोई प्रयास नही हो रहे हैं।पीड़ित महिलाओं ने सार्थक वेलफेयर सोसाइटी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की और अपनी नाराजगी व्यक्त की।महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए महिला पुलिस अधिकारी और सिपाही भी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया गया। सीओ लोहामंडी नम्रता सिंह ने उनकी समस्याएं सुनकर इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Body:
एसएसपी कार्यालय पर हंगामा काट रही महिलाओं का कहना था कि सार्थक सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने बेरोजगार महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई व बुनाई के लिए संस्थान चलाने और प्रत्येक छात्र से ली गई ट्यूशन की फीस के 750 रुपये सार्थक वेलफेयर सोसाइटी को देने की बात कही और कोर्स पूरा हो जाने के बाद इसके बदले 2000 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से भुगतान दिए जाने का वादा किया।इसके बाद कोर्स पूरा होने पर सार्थक वेलफेयर सोसाइटी ने पैसे तो नही दिए पर इसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नीति आयोग की योजना बताकर प्रत्येक सदस्य से 35-35 टीचर को जॉइन कराने पर 5 हजार का भुगतान प्रतिमाह सरकार से मिलने की बात कही थी।सभी सदस्यों ने 35-35 लोगों के भुगतान जमा कराए। पैसा जमा होने के बाद प्रतिमाह पांच हजार न मिलने पर जब विरोध किया गया तो कंपनी पैसे लेकर फरार हो गयी।पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आगरा में 1650 पीड़ित और पूरे प्रदेश में 35 हजार पीड़ित हैं और इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी हैं।सार्थक सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के खिलाफ पहले भी उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है जबकि हर पीड़ित गरीब तबके का है। बामुश्किल इस संस्था से लोगों को जोड़कर उनके पैसे लगवाए थे लेकिन अब लोग अपने भुगतान के लिए परेशान घूम रहे हैं।महिलाओं ने पुलिस विभाग को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले सार्थक सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के किसी भी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि आगरा में इस संस्था के कोऑर्डिनेटर ग्रुप में यशवंत नाम का व्यक्ति कार्य कर रहा है और उन्होंने ही उन्हें इस संस्था से जोड़ा था।

बाईट-पीड़ित महिला पूनम

बाईट-सीओ लोहामंडी नम्रता सिंह


अविनाश जायसवाल 8307373777Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.