आगरा: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह का शनिवार को पहली बार अछनेरा आगमन पर अछनेरा के फरह रोड स्थित शनिदेव मन्दिर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने कर्मवीर सिंह को सह संगठन मंत्री बनने की बधाई दी. साथ ही पार्टी को और भी मजबूत बनाने की शपथ ली. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
बीजेपी के नवनियुक्त सह संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह का अछनेरा आगमन पर अछनेरा के फरह रोड स्थित शनिदेव मन्दिर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस मौके पर चौधरी नेमसिंह, संजीव इन्दौलीया, देवेंद्र इन्दौलीया, रामवीर सिंह, कुंदन सिंह लोधी, धारासिंह, भूपेश, गजेंद्र सिंह लोधी, गोविंद, पवन छोंकर, अर्जुन सिंह प्रधान, मनीष सिंघल विश्वनाथ आदि मौजूद रहे.