आगराः लखनऊ स्थित केजीएमयू से आई टीम को एसएन मेडिकल कॉलेज की जांच में हर दर्जे की लापरवाही मिली है. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को गंभीरता से न लेने से ही तीन जूनियर डॉक्टर और पांच वार्ड बॉय भी संक्रमित हो गए. केजीएमयू की टीम ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और जांच में लगी टीमों को विशेष कार्यशाला में कोरोना के संक्रमण और रोकथाम के बारे में जानकारी भी दी.
जांच के बाद 2 घंटे की चली कार्यशाला
शुक्रवार को केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत और मेडिसिन विभाग डॉ. विवेक कुमार की टीम आगरा आई थी. टीम शनिवार सुबह एसएन पहुंची. दोनों विशेषज्ञों ने एसएन मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड, क्वारंटाइन वार्ड और लैब को देखा. ओपीडी और वार्ड में डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और कर्मचारी किस तरह से काम कर रहे हैं इसकी जांच की. वहीं जांच के कार्यशाला में चिकित्सकों को कोरोना के संक्रमण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई.