ETV Bharat / state

NBA India Games 2019: सैक्रामेंटो किंग्स ने किया ताज का दीदार - up news

ऐसा पहली बार है, जब एनबीए मैच का आयोजन भारत में होने जा रहा है. ये मुकाबला सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेला जाएगा. इस दौरान सैक्रामेंटो किंग्स ने दुनिया के साथ अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार किया.

सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने किया ताजमहल का दीदार.
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:18 AM IST

आगरा: भारत आई नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) लीग की सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने ताजमहल का दीदार किया. उत्तरी अमेरिका की यह प्रसिद्ध टीम चार्टर प्लेन से सीधे अमेरिका से आगरा आई थी. टीम अपने इस दौरे में इंडियाना पेसर्स के साथ 4 अक्टूबर, 5 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को मैच खेलेगी. टीम में शामिल खिलाड़ियों ने ताज महल में जमकर फोटो सेशन कराया और ताजमहल के बारे में जानकारी ली.

सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने किया ताजमहल का दीदार.

बता दें कि बुधवार सुबह खेरिया एयरपोर्ट पर टीम विशेष विमान से पहुंची. टीम के सदस्य ताजमहल देखने गए. टीम में 90 से अधिक सदस्य शामिल थे. इनमें 22 का कोर ग्रुप था, कोर ग्रुप में खिलाड़ी, हेड कोच, फिजियो आदि शामिल थे. उनके साथ टीम के मालिक भारतीय मूल के विवेक रनदीव भी आए.

ETV BHARAT
सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने किया ताजमहल का दीदार.

ताज में प्रवेश करते ही टीम के सदस्य स्मारक की सुंदरता में खोए नजर आए. सभी की नजरें ताजमहल पर टिक गईं और जुबान पर ताजमहल की खूबसूरती के कसीदे थे. सभी ने ताजमहल की वास्तुकला, स्थापत्य, पच्चीकारी, इनले वर्क, इतिहास आदि में काफी रुचि ली. कई सवाल भी इस बारे में गाइड से पूछे. टीम करीब डेढ़ घंटे तक स्मारक में रुकी. एनबीए किंग्स बास्केटबॉल लीग की टीम भारत दौरे पर इंडियाना पेसर्स के साथ खेलेगी.

आगरा: भारत आई नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) लीग की सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने ताजमहल का दीदार किया. उत्तरी अमेरिका की यह प्रसिद्ध टीम चार्टर प्लेन से सीधे अमेरिका से आगरा आई थी. टीम अपने इस दौरे में इंडियाना पेसर्स के साथ 4 अक्टूबर, 5 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को मैच खेलेगी. टीम में शामिल खिलाड़ियों ने ताज महल में जमकर फोटो सेशन कराया और ताजमहल के बारे में जानकारी ली.

सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने किया ताजमहल का दीदार.

बता दें कि बुधवार सुबह खेरिया एयरपोर्ट पर टीम विशेष विमान से पहुंची. टीम के सदस्य ताजमहल देखने गए. टीम में 90 से अधिक सदस्य शामिल थे. इनमें 22 का कोर ग्रुप था, कोर ग्रुप में खिलाड़ी, हेड कोच, फिजियो आदि शामिल थे. उनके साथ टीम के मालिक भारतीय मूल के विवेक रनदीव भी आए.

ETV BHARAT
सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने किया ताजमहल का दीदार.

ताज में प्रवेश करते ही टीम के सदस्य स्मारक की सुंदरता में खोए नजर आए. सभी की नजरें ताजमहल पर टिक गईं और जुबान पर ताजमहल की खूबसूरती के कसीदे थे. सभी ने ताजमहल की वास्तुकला, स्थापत्य, पच्चीकारी, इनले वर्क, इतिहास आदि में काफी रुचि ली. कई सवाल भी इस बारे में गाइड से पूछे. टीम करीब डेढ़ घंटे तक स्मारक में रुकी. एनबीए किंग्स बास्केटबॉल लीग की टीम भारत दौरे पर इंडियाना पेसर्स के साथ खेलेगी.

Intro:आगरा.
भारत आई नेशनल बास्केट बॉल एसोसिएशन (एनबीए) लीग की सैक्रामेंटो किंग्स टीम ने ताजमहल का दीदार किया. उत्तरी अमेरिका की यह प्रसिद्ध टीम चार्टर प्लेन से सीधे अमेरिका से आगरा आई थी. टीम अपने इस दौरे में इंडियाना पेसर्स के साथ 4 अक्टूबर, 5 अक्टूबर और 11 अक्टूबर मैच खेलेगी. टीम में शामिल खिलाड़ियों ने ताज महल में जमकर फोटोसेशन कराया और ताज महल के बारे में तमाम जानकारी ली.

Body:बता दें कि, बुधवार सुबह खेरिया एयरपोर्ट पर टीम विशेष विमान से पहुंची. टीम के सदस्य ताजमहल पहुंचे। टीम में 90 से अधिक सदस्य शामिल थे. इनमें 22 का कोर ग्रुप था, कोर ग्रुप में खिलाड़ी, हैड कोच, फिजियो आदि शामिल थे. उनके साथ टीम के मालिक भारतीय मूल के विवेक रनदीव भी आए. ताज में प्रवेश करते ही टीम के सदस्य स्मारक की सुंदरता में खोए नजर आए. सभी की नजरें ताज महल पर तिक गई और जुबान पर ताज महल की खूबसूरती के कसीदे थे. सभी ने ताज महल की वास्तुकला, स्थापत्य, पच्चीकारी, इनले वर्क, इतिहास आदि में काफी रुचि ली. कई सवाल भी इस बारे में गाइड से पूछे. टीम करीब डेढ़ घंटे तक स्मारक में रुकी.

Conclusion:एनबीए किंग्स बास्केट बॉल लीग की टीम भारत दौरे पर इंडियाना पेसर्स के साथ खेलेगी.

.....
इस खबर में सिर्फ फोटोज हैं, वीडियो और बाइट नहीं है. इस खबर को स्पोर्ट्स और फोटो गैलरी में प्रकाशित कर दिया जाएगा.

......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
Last Updated : Oct 3, 2019, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.