ETV Bharat / state

यमुना निर्मल करने का बना प्लान, 1174 करोड़ का बजट मिला, ...मगर धरातल पर सब शून्य - minister nitin gadkari

यूपी के आगरा में यमुना नदी में साफ-स्वच्छ पानी बहता रहे इसके लिए नमामि गंगे के तहत 2018 में प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई. इसके लिए 1174 करोड़ का बजट मिला. शिलान्यास भी हुआ, लेकिन 11 महीने बाद भी यमुना के जहरीले पानी को स्वच्छ करने का काम शुरू नहीं हुआ है.

etv bharat
यमुना को स्वच्छ करने का काम नहीं हुआ शुरू.
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:42 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कालिंदी नदी में साफ और स्वच्छ पानी बहता रहे, यमुना का पानी शुद्ध, अविरल और निर्मल हो. ताजमहल की नींव तक नदी का पानी पहुंचे, यमुना प्रदूषण मुक्त हो, इसी मंशा से 11 माह पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. दम तोड़ रही यमुना नदी को ऑक्सीजन देने के लिए 857 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया.

यमुना को स्वच्छ करने का काम नहीं हुआ शुरू.


फिर 317 करोड़ रुपये के दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा हुई. दोनों प्रोजेक्ट के टेंडर हुए. मगर हकीकत में शिलान्यास के 11 माह बाद भी यह प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतरे हैं. ताजनगरी में यमुना निर्मल करने का प्लान डुप्लीकेसी में फंस गया है. अफसरों की लापरवाही से यमुना और जहरीली होती जा रही है.


दिसंबर 2020 तक होना है काम पूरा
जल निगम की ओर से दिसंबर 2018 में 857 करोड़ रुपये का यमुना की साफ-सफाई और गंदे नाले के पानी रोकने का प्रोजेक्ट बना. जनवरी 2019 में जल निगम ने एक और प्लान तैयार किया. यह प्लान था आगरा में मौजूद सभी एसटीपी के रखरखाव, सीवेज पंपिंग स्टेशन का रखरखाव, बिजली बिल समेत अन्य तमाम काम 317 करोड़ रुपये में करने थे. इसका शिलान्यास भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. उस समय घोषणा की गई थी कि दिसंबर 2020 तक काम पूरा होगा. इस योजना से यमुना निर्मल होगी. एक भी गंदे नाले का पानी यमुना में नहीं गिरेगा.

etv bharat
2018 में 857 करोड़ रुपये के काम.


फंस गया वर्क आर्डर
यमुना को निर्मल करने के लिए जो दो प्रोजेक्ट की डीपीआर बनी, दोनों के लिए नमामि गंगे के तहत केंद्र सरकार से बजट की घोषणा की गई. इसके लिए टेंडर भी निकाले गए, लेकिन प्रदेश सरकार ने हाल में सात एसटीपी का 10 साल तक रखरखाव और सीवरेज पंपिंग स्टेशन सेट का कार्य आर्डर कर दिया. इस वजह से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आगरा में शुरू होने वाले दोनों ही प्रोजेक्ट में पेच फंस गया है. यही वजह है कि अभी तक काम की शुरुआत भी नहीं हुई है.

etv bharat
2018 में यहां बनने थे एसटीपी.


डी-सिल्टिंग से खुद टेप हो जाएंगे शहर के नाले
ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि यमुना में बहुत सिल्ट जमा हो गई है. इसलिए डी-सिल्टिंग होनी चाहिए. यमुना में भू-जल का स्तर बढ़ाने वाले पोर्च बंद हो गए हैं. कैलाश घाट से दशहरा घाट तक डी-सिल्टिंग की जानी चाहिए. डी-सिल्टिंग से यमुना में दोनों किनारे पर एक नाले बन जाएंगे. इससे शहर के यमुना में गिरने वाले नाले टेप होंगे. इससे जहां यमुना का पानी साफ रहेगा, वहीं आगरा का भू-जल स्तर भी बढ़ेगा. प्रदूषित पानी ताजमहल की नींव में नहीं जाएगा.

etv bharat
2019 में 317 करोड़ रुपये के काम.


61 नाले किए जाएंगे टेप, बनाया गया स्टीमेट
जल निगम के मुख्य अभियंता बीके गर्ग ने बताया कि यमुना की सफाई और गंदे नाले के लिए नमामि गंगे प्लान के तहत प्रोजेक्ट बनाया गया था. शहर के 29 नाले पहले टेप किए गए हैं. मगर उनका डिस्चार्ज सड़ गया है. वह भी ओवर फ्लो हो जाते हैं. अभी 61 नाले सीधे यमुना में गिरते हैं. सभी नालों के डिस्चार्ज की ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए तीन एसटीपी और डी-सेंट्रलाइज एसटीपी बनाने के साथ ही अन्य काम होने हैं.

etv bharat
हाल में आगरा में एसटीपी

इसे भी पढ़ें:- हेरिटेज और मुगलिया लुक में नजर आएगा आगरा कैंट स्टेशन

आगरा: ताजनगरी में कालिंदी नदी में साफ और स्वच्छ पानी बहता रहे, यमुना का पानी शुद्ध, अविरल और निर्मल हो. ताजमहल की नींव तक नदी का पानी पहुंचे, यमुना प्रदूषण मुक्त हो, इसी मंशा से 11 माह पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. दम तोड़ रही यमुना नदी को ऑक्सीजन देने के लिए 857 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया.

यमुना को स्वच्छ करने का काम नहीं हुआ शुरू.


फिर 317 करोड़ रुपये के दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा हुई. दोनों प्रोजेक्ट के टेंडर हुए. मगर हकीकत में शिलान्यास के 11 माह बाद भी यह प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतरे हैं. ताजनगरी में यमुना निर्मल करने का प्लान डुप्लीकेसी में फंस गया है. अफसरों की लापरवाही से यमुना और जहरीली होती जा रही है.


दिसंबर 2020 तक होना है काम पूरा
जल निगम की ओर से दिसंबर 2018 में 857 करोड़ रुपये का यमुना की साफ-सफाई और गंदे नाले के पानी रोकने का प्रोजेक्ट बना. जनवरी 2019 में जल निगम ने एक और प्लान तैयार किया. यह प्लान था आगरा में मौजूद सभी एसटीपी के रखरखाव, सीवेज पंपिंग स्टेशन का रखरखाव, बिजली बिल समेत अन्य तमाम काम 317 करोड़ रुपये में करने थे. इसका शिलान्यास भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. उस समय घोषणा की गई थी कि दिसंबर 2020 तक काम पूरा होगा. इस योजना से यमुना निर्मल होगी. एक भी गंदे नाले का पानी यमुना में नहीं गिरेगा.

etv bharat
2018 में 857 करोड़ रुपये के काम.


फंस गया वर्क आर्डर
यमुना को निर्मल करने के लिए जो दो प्रोजेक्ट की डीपीआर बनी, दोनों के लिए नमामि गंगे के तहत केंद्र सरकार से बजट की घोषणा की गई. इसके लिए टेंडर भी निकाले गए, लेकिन प्रदेश सरकार ने हाल में सात एसटीपी का 10 साल तक रखरखाव और सीवरेज पंपिंग स्टेशन सेट का कार्य आर्डर कर दिया. इस वजह से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आगरा में शुरू होने वाले दोनों ही प्रोजेक्ट में पेच फंस गया है. यही वजह है कि अभी तक काम की शुरुआत भी नहीं हुई है.

etv bharat
2018 में यहां बनने थे एसटीपी.


डी-सिल्टिंग से खुद टेप हो जाएंगे शहर के नाले
ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि यमुना में बहुत सिल्ट जमा हो गई है. इसलिए डी-सिल्टिंग होनी चाहिए. यमुना में भू-जल का स्तर बढ़ाने वाले पोर्च बंद हो गए हैं. कैलाश घाट से दशहरा घाट तक डी-सिल्टिंग की जानी चाहिए. डी-सिल्टिंग से यमुना में दोनों किनारे पर एक नाले बन जाएंगे. इससे शहर के यमुना में गिरने वाले नाले टेप होंगे. इससे जहां यमुना का पानी साफ रहेगा, वहीं आगरा का भू-जल स्तर भी बढ़ेगा. प्रदूषित पानी ताजमहल की नींव में नहीं जाएगा.

etv bharat
2019 में 317 करोड़ रुपये के काम.


61 नाले किए जाएंगे टेप, बनाया गया स्टीमेट
जल निगम के मुख्य अभियंता बीके गर्ग ने बताया कि यमुना की सफाई और गंदे नाले के लिए नमामि गंगे प्लान के तहत प्रोजेक्ट बनाया गया था. शहर के 29 नाले पहले टेप किए गए हैं. मगर उनका डिस्चार्ज सड़ गया है. वह भी ओवर फ्लो हो जाते हैं. अभी 61 नाले सीधे यमुना में गिरते हैं. सभी नालों के डिस्चार्ज की ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए तीन एसटीपी और डी-सेंट्रलाइज एसटीपी बनाने के साथ ही अन्य काम होने हैं.

etv bharat
हाल में आगरा में एसटीपी

इसे भी पढ़ें:- हेरिटेज और मुगलिया लुक में नजर आएगा आगरा कैंट स्टेशन

Intro:स्पेशल : श्री सर शैलेंद्र जी और श्री सर विश्वनाथ जी के ध्यानार्थ. स्पेशल पैकेज के लिए.
आगरा.
ताजनगरी में कालिंदी कल कल करती बहे. यमुना मैया का पानी शुद्ध, अविरल और निर्मल हो. ताजमहल की नीवं तक पानी पहुंचे. यमुना प्रदूषण मुक्त हो. गंदे नाले सीधे कालिंदी में गिरें. इसी मंशा से 11 माह पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट के तहत दम तोड़ रही कालिंदी को ऑक्सीजन देने के लिए 857 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. फिर 317 करोड़ रुपए के दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा हुई. दोनों प्रोजेक्ट के टेंडर हुए. मगर हकीकत में शिलान्यास के 11 माह बाद भी धरातल पर नहीं उतरे हैं. ताजनगरी में यमुना निर्मल करने का प्लान डुप्लीकेसी में फंस गया है. हकीकत में प्रोजेक्ट के धरातल पर आने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. अफसरों की लापरवाही से कालिंदी और जहरीली होती जा रही है. इस पर पेश है, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.


Body:दिसंबर 2020 तक होना था काम पूरा
जल निगम की ओर से दिसंबर 2018 में 557 करोड रुपए का यमुना की साफ-सफाई और गंदे नाले के पानी रोकने का प्रोजेक्ट बना. जनवरी 2019 में जल निगम ने एक और प्लान तैयार किया. यह प्लान था आगरा में मौजूद सभी एसटीपी के रखरखाव, सीवेज पंपिंग स्टेशन का रखरखाव, बिजली बिल समेत अन्य तमाम काम 317 करोड़ रुपए में करने का था. इसका शिलान्यास भी केंद्र सरकार के जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने किया. और तब घोषणा की गई कि, दिसंबर 2020 तक पूर्ण होगा. इसके इस दौरान यमुना निर्मल हो जाएगी. एक भी गंदे नाले का पानी यमुना में नहीं गिरेगा.

यूं फंस गया वर्क आर्डर
यमुना को निर्मल करने के लिए जो दो प्रोजेक्ट की डीपीआर बनी. दोनों के लिए नमामि गंगे के तहत केंद्र सरकार से बजट की घोषणा कर दी गई. इसके लिए टेंडर भी निकाले गए. लेकिन प्रदेश सरकार ने हाल में सात एसटीपी का 10 साल तक रखरखाव और सीवरेज पंपिंग स्टेशन सेट का कार्य अवार्ड कर दिया. इस वजह से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत आगरा में शुरू होने वाले दोनों ही प्रोजेक्ट में पेच फंस गया है. यही वजह है कि अभी तक काम की शुरुआत भी नहीं हुई है.

डी-सिल्टिंग से खुद टेप हो जाएंगे शहर के नाले
बृज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि, यमुना में बहुत सिल्ट जमा हो गई है. इसलिए डी-सिल्टिंग होनी चाहिए. यमुना में भू-जल का स्तर बढ़ाने वाले पोर्च बंद हो गए हैं. कैलाश घाट से दशहरा घाट तक डी-सिल्टिंग की जानी चाहिए.डी-सिल्टिंग से यमुना में दोनों किनारे पर एक नाले बन जाएंगे. जिससे शहर के यमुना में गिरने वाले नाले टेप होंगे. इससे जहां यमुना का पानी साफ रहेगा. आगरा का भूजल स्तर बढ़ेगा. ताजमहल को भी संजीवनी मिलेगी. प्रदूषित पानी ताजमहल की नींव में नहीं जाएगा.

61 नाले किए जाएंगे टेप, बनाया गया स्टीमेट
जल निगम के मुख्य अभियंता बीके गर्ग ने बताया कि, यमुना की सफाई और गंदे नाले के लिए नमामि गंगे प्लान के तहत प्रोजेक्ट बनाया गया था. शहर के 29 नाले पहले टेप किए गए हैं. मगर उनका डिस चार्ज सढ़ गया है. वे भी ओवर फ्लो हो जाते हैं. अभी 61 नाले सीधे यमुना में गिरते हैं. सभी के डिस चार्ज की ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए तीन एसटीपी और डी-सेंट्रलाइज एसटीपी बनाने के साथ ही अन्य काम होने हैं.


2018 में 857 करोड़ रुपए के काम
यमुना निर्मल का पहला प्रोजेक्ट
100 एमएलडी का एसटीपी।
35 एमएलडी का एसटीपी ।
31 एमएलडी का एसटीपी ।
10 डीसेंटलाइज्ड एसटीपी।

यहां बनने थे एसटीपी
100 एमएलडी का एसटीपी धांधूपुरा में
35 एमएलडी का एसटीपी पीलाखार में
31 एमएलडी का एसटीपी जगनपुर में
10 डीसेंट्रलाइज एसटीपी अलग-अलग स्थानों पर।

2019 में 317 करोड़ के काम
6 एसटीपी का अपग्रेडेशन।
15 सीवरेज पंपिंग स्टेशन का अपग्रेडेशन।
15 साल तक मेंटेनेंस, ऑपरेशन एंड बिजली का खर्च।

हाल में आगरा में एसटीपी
7 एसटीपी जल निगम के।
2 एसटीपी एडीए के हैं।
25 सीवरेज पंपिंग स्टेशन।


Conclusion:यमुना को स्वच्छ और प्रदूषण रहित बनाने के लिए पूर्व में यमुना एक्शन प्लान वन और यमुना एक्शन प्लान टू बनाया गया था. जिसमें हजारों करोड रुपए का खर्चा हुआ, लेकिन यमुना साफ नहीं हुई. अब एक बार फिर यमुना की साफ-सफाई की योजना बनाई गई है, लेकिन हकीकत में कहीं नजर नहीं आ रही है.

...।।।।।।।...
बाइट सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष (बृज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी) (पहचान जैकेट पहले और सिर के बाल सफेद)

बाइट बीके गर्ग, मुख्य अभियंता (जल निगम आगरा) (पहचान गहरी नीले रंग की शर्ट और चश्मा लगाए हैं)

..........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.