ETV Bharat / state

प्रवास यात्रा में जैन संत सुधा सागर से मुस्लिम युवक ने की अभद्रता, जैन समाज में आक्रोश - छीपीटोला जैन मंदिर आगरा

आगरा में विशेष समुदाय के युवक ने जैन समाज के संत से अभद्रता की है. आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 6:05 PM IST

आगरा: जिले में जैन समाज के संत से अभद्रता का मामला सामने आया है. प्रवास यात्रा के दौरान जैन समाज के राष्ट्र संत सुधा सागर से एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा अभद्रता की. आरोपी के विरुद्ध थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जैन समाज आक्रोशित हैं.

बता दें कि आगरा के छीपीटोला जैन मंदिर में जैन मुनि सुधा सागर महाराज की प्रवास यात्रा थी. संत सुधा सागर अपने भक्तों के साथ मंदिर पहुंचे थे. तभी एक युवक ने अभद्रता करना शुरू कर दिया. प्रवास यात्रियों के साथ गाली-गलौच की, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. इस पर आरोपी देख लेने की धमकी देकर भाग गया. आरोपी की पहचान आसिफ पुत्र निसार निवासी आदर्श नगर के रूप में हुई. संत के साथ अभद्रता करने पर शहर के जैन धर्म अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त हैं. जैन समाज के प्रवेश जैन ने आरोपी के विरुद्ध थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रवेश जैन ने बताया कि रविवार को छीपीटोला क्षेत्र स्थित निर्मल सदन में राष्ट्र गुरु सुधा सागर जी महाराज का प्रवास था. जैन मंदिर में गुरु का आहार कार्यक्रम भी था. इस दौरान आरोपी पहुंचकर अभद्रता की. इस मामले में थाना रकाबगंज प्रभारी सुदामा दास का ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रविवार को धारा 504,506 में मुकदमा दर्ज किया गया है .आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

इसे भी पढ़ें-झगड़े और मारपीट से परेशान पत्नी ने करंट लगाकर पति को मार डाला, दुर्गंध आने पर दो दिन बाद खुला राज

आगरा: जिले में जैन समाज के संत से अभद्रता का मामला सामने आया है. प्रवास यात्रा के दौरान जैन समाज के राष्ट्र संत सुधा सागर से एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा अभद्रता की. आरोपी के विरुद्ध थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से जैन समाज आक्रोशित हैं.

बता दें कि आगरा के छीपीटोला जैन मंदिर में जैन मुनि सुधा सागर महाराज की प्रवास यात्रा थी. संत सुधा सागर अपने भक्तों के साथ मंदिर पहुंचे थे. तभी एक युवक ने अभद्रता करना शुरू कर दिया. प्रवास यात्रियों के साथ गाली-गलौच की, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. इस पर आरोपी देख लेने की धमकी देकर भाग गया. आरोपी की पहचान आसिफ पुत्र निसार निवासी आदर्श नगर के रूप में हुई. संत के साथ अभद्रता करने पर शहर के जैन धर्म अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त हैं. जैन समाज के प्रवेश जैन ने आरोपी के विरुद्ध थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रवेश जैन ने बताया कि रविवार को छीपीटोला क्षेत्र स्थित निर्मल सदन में राष्ट्र गुरु सुधा सागर जी महाराज का प्रवास था. जैन मंदिर में गुरु का आहार कार्यक्रम भी था. इस दौरान आरोपी पहुंचकर अभद्रता की. इस मामले में थाना रकाबगंज प्रभारी सुदामा दास का ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रविवार को धारा 504,506 में मुकदमा दर्ज किया गया है .आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

इसे भी पढ़ें-झगड़े और मारपीट से परेशान पत्नी ने करंट लगाकर पति को मार डाला, दुर्गंध आने पर दो दिन बाद खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.