आगराः थाना बरहन में बुधवार रात व्यापारी के साथ की गई बेरहमी से मारपीट में आरोपी मुंशी और सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन के कस्बा निवासी व्यापारी प्रह्लाद सिंह और उनके पड़ोसी प्रेमवीर हलवाई के बीच बुधवार रात झगड़ा हो गया था. प्रह्लाद सिंह द्वारा मामले की डायल 112 पर सूचना दी गई थी. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने प्रह्लाद सिंह और दूसरे पक्ष प्रेमवीर को थाने लेकर आई थी. जहां थाने में तैनात मुंशी रंजीत यादव और सिपाही नावेद आलम ने लाठी और जूते से व्यापारी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी.
पुलिस की इस पिटाई से व्यापारी का पिछला हिस्सा बुरी तरह घायल हो गया था. जानकारी पर व्यापार मंडल और जनप्रतिनिधियों ने आरोपी मुंशी और पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा ने क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह को सौंपी थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मुंशी रंजीत यादव और सिपाही नावेद आलम को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है. जांच में दोषी पाये जाने पर सिपाहियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी.
झगड़े के दूसरे पक्ष पर पुलिस की कार्रवाई
बरहन निवासी व्यापारी प्रह्लाद सिंह और उनके पड़ोसी प्रेमवीर सिंह के बीच झगड़े के मामले में बरहन पुलिस की बेरहमी का शिकार व्यापारी प्रह्लाद सिंह हुए थे. 15 घंटे बाद बिना कार्रवाई के दोनों पक्षों को छोड़ दिया था. जब मामला तूल पकड़ लिया तो आनन-फानन में शुक्रवार देर रात बरहन पुलिस ने झगड़े के दूसरे पक्ष प्रेमवीर सिंह को बंद कर दिया और शांति भंग की धारा में कार्रवाई की.