आगराः यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों के नामांकन वापसी का दिन था. इसके बाद देर शाम प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार हो गई. आगरा नगर निगम के 100 वार्ड में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 562 ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया. गुरुवार को 50 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए. आगरा नगर निगम के 2 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है. ऐसे में अब चुनावी मैदान में 510 प्रत्याशी रह गए हैं. नामांकन वापसी की प्रक्रिया में शामिल होने वालों में अधिकांश डमी प्रत्याशी थे.
वहीं, पूरे आगरा में कुल 141 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इनमें महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद प्रत्याशी शामिल हैं. इसके बाद अब चुनावी मैदान में कुल 1223 लोग हैं. वहीं, एक नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के सभासद का भी अब निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है.
दो वार्ड में भाजपा पार्षद रहे निर्विरोधः आगरा नगर निगम के दो वार्ड ऐसे हैं, जहां मतदान नहीं होगा. इसमें वार्ड 94 कमला नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल के सामने किसी ने नामांकन नहीं किया है. इससे बिना चुनाव के प्रदीप अग्रवाल का पार्षद बनना तय हो गया है. वहीं, नगर निगम के वार्ड 54 से भी भाजपा की ही प्रत्याशी रेनू गुप्ता भी निर्विरोध पार्षद बनने वाली हैं. इस वार्ड से सपा की प्रत्याशी क्षमा जैन सक्सेना ने पर्चा भरा था. लेकिन, गुरुवार को क्षमा ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
वार्ड 60 में सबसे ज्यादा प्रत्याशीः निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी वार्ड 60 नरायच पूर्व में हैं. नाम वापसी के बाद अब यहां से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें भाजपा, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा नगर निगम के वार्ड 62 सरला बाग से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
14 पर्चे हुए निरस्तः पार्षद पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच में 14 पर्चे निरस्त किए गए. इसमें बसपा और सपा के भी एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. वार्ड 65 से निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र वर्मा ने पर्चा खारिज होने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. गजेंद्र वर्मा ने हाईकोर्ट में जाने की बात कही है. इसके साथ ही ईदगाह वार्ड से सपा प्रत्याशी आयुष, वार्ड 84 कावेरी कुंज से बसपा प्रत्याशी अजय शाक्य का पर्चा भी खारिज हो गया. वार्ड 27 से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना का नामांकन नो ड्यूज प्रमाण पत्र न देने पर खारिज कर दिया गया.
नगर पंचायत की स्थितिः आगरा जिले में 7 नगर पंचायत हैं. इसमें से दयालबाग नगर पंचायत से 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहां से एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया. इससे अब यहां से निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तया हो गया. जबकि, पिनाहट नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव मैदान में सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. फतेहाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए नौ प्रत्याशी, खेरागढ़ नगर पंचायत और जगनेर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 7-7 प्रत्याशियों में मुकाबला है. इसके साथ ही स्वामी बाग और किरावली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के चुनाव मैदान में 5-5 प्रत्याशी हैं.
नगर पालिका की स्थिति : जिले में 5 नगर पालिका हैं. इसमें सबसे ज्यादा 8 प्रत्याशी एत्मादपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान में हैं. वहीं, अछनेरा और फतेहपुर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में मुकाबला 7-7 प्रत्याशियों के बीच है. शमशाबाद नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी और बाह नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर अब 5 प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में बाजी मार गए बीजेपी के बागी नेता जितेंद्र सिंह गुड्डन, पत्नी ने सपा से किया नामांकन