आगरा: प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या जन्मभूमि विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए उसका समर्थन किया है. साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए सोने की ईंट देने की बात कही है. प्रिंस तुसी खुद को मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज होने का दावा करते हैं.
प्रिंस तुसी का कहना है कि हम सबको मिलकर के राम मंदिर बनाना चाहिए और बनाएंगे भी. मैंने जो पहले कहा था, मैं उस पर आज भी कायम हूं. मैं राम मंदिर में लगाने के लिए सोने की ईंट दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह किसी के बहकावे में ना आएं. सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जो सभी को मान्य है.
पढ़ें- रामजन्मभूमि आंदोलन के सूत्रधार - परमहंस, सिंघल और आडवाणी
मुगल वंशज प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी हैदराबाद रहते हैं और आगरा ताजमहल में लगने वाले सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए आते हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रिंस तुसी ने सुप्रीम कोर्ट की खूब वाहवाही की है.
पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला खुशी की बात : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का अब रास्ता साफ हो गया है. रामलला वहीं विराजमान होंगे जहां पर हैं. राम मंदिर बनेगा. हम सब मिलकर के राम मंदिर बनाएंगे. हिंदू मुस्लिम दोनों ही इस ऐतिहासिक फैसले को स्वीकार करें. खुश रहकर भाईचारा बनाए रखें. फैसला ऐतिहासिक है. बाबर के नाम को बदनाम किया जा रहा था. यह सब खत्म हो गया है. कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी बनेगी.