आगरा: ताजनगरी में गुरुवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ. जनपद में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए हैं. इसमें आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल सहित भी शामिल हैं. इसके बाद सांसद और उनके परिवार के साथ ही अन्य बीजेपी के नेता भी क्वॉरंटाइन हो गए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,001 हो गई है. वहीं इस वायरस से जिले में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, पूर्व 32 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही आगरा में 1,606 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
बीते दिनों भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक और आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी, दोनों बेटे, पुत्रवधू और नौकरी के साथ ही रिश्तेदार भी संक्रमित आए हैं. फिर राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह की पुत्रवधू की कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं. ऐसे में गुरुवार को आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल की भी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. इससे बीजेपी के जनप्रतिनिधियों में खलबली मच गई.
स्वास्थ्य विभाग ने सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही अन्य बीजेपी के संपर्क में आए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. आगरा में गुरुवार शाम तक 61,085 सैंपल की जांच हुई है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,001 पहुंच गया है. 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. शहर और देहात में कंटेनमेंट और बफर जोन की संख्या 107 है.