आगराः विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा की फतेहपुर सीकरी के किरावली और फतेहाबाद विधानसभा के शमशाबाद में मतदाता संवाद को संबोधित किया. किरावली और शमशाबाद के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा एत्मादपुर के आवलखेड़ा स्थित सभा स्थल पर पहुंचे. इस मौके पर संबोधन के लिए बुलाई गईं सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल का जनता ने जमकर विरोध किया.
ये भी पढ़ेंः budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्मीद
जनता ने जोरदार नारेबाजी के साथ हूटिंग की. विरोध इतना हुआ कि मधु बघेल महज अपना संबोधन भी पूर्ण नहीं कर सकी. इसके पश्चात विधानसभा एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. धर्मपाल सिंह ने माइक को थाम लिया और उपस्थित जनसमूह से निवेदन किया कि वह एक बार सांसद की पत्नी को बोलने दें लेकिन विरोध शांत नहीं हुआ. उपस्थित जनसमूह ने जमकर मधु बघेल का विरोध किया. अंत में मधु बघेल वापस मंच पर बैठ गईं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप