आगरा: जिले के गांव अकोला निवासी शहीद बीएसएफ जवान सतीश कुमार की पत्नी को सांसद राजकुमार चाहर ने नियुक्ति पत्र सौंपा है. शहीद सतीश कुमार वर्ष 2021 में जैसलमेर रेंज में तोपसे फायरिंग करते वक्त बैरल फटने से वीरगति को प्राप्त हुए थे.
तोप की बैरल फटने से शहीद हुए थे बीएसएफ जवान सतीश कुमार
आगरा के अकोला गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान सतीश कुमार, 2 मार्च 2021 को शहीद हो गए थे. जैसलमेर की फायरिंग रेंज में तोप से फायरिंग करते समय बैरल फटने के कारण 4 जवान जख्मी हो गए थे, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उस हादसे में सतीश की मृत्यु हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः सपा नेता की धमकी- अजान से रोका तो मंदिरों के सामने कुरान का पाठ करेंगी मुस्लिम महिलाएं
इस सूचना से शहीद के गांव में मातम छा गया. परिवार में बेटे की आंस में बुजुर्ग पिता के आंखों के आँशु सुख गए. इस खबर से घर में कोहराम मच गया. नम आंखों से गांववासियों ने शहीद सतीश कुमार को विदा किया. उस वक्त सांसद राजकुमार चाहर ने शहीद की पत्नी को सरकार से विभाग में नौकरी देने की पैरवी की थी. उसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्री सभागार में शहीद सतीश कुमार की पत्नी सोनिया कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है, जिससे शहीद का परिवार बेहद खुश है.
इस मौके पर शहीद बीएसएफ जवान सतीश कुमार की पत्नी की आंखें नम हो गयी. उनका कहना था कि मेरे पति देश की सेवा करते समय वीरगति को प्राप्त हो गए. आज मुझे सरकार ने नौकरी देकर सही मायने में मेरे पति को सम्मान देने का काम किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप