आगरा : जनपद के कस्बा सैंया में सोमवार देर शाम खाना बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर लीकेज हो गया, जिससे उसमें आग लग गई. आग लगने से आसपास में अफरा तफरी मच गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझ-बूझ से काम लिया और जलते सिलेंडर को घर से बाहर खींच लाए. इस हादसे में आग की चपेट में आकर मां बबीता और बेटा छोटू झुलस गये.
दरअसल घटना कस्बा सैंया के मुख्य बाजार स्थित जाटव बस्ती की है. सोमवार शाम छह बजे बबीता पत्नी दीपू घर पर खाना बना रही थी. उसका दो वर्षीय पुत्र छोटू भी पास ही खेल रहा था. तभी अचानक गैस लीकेज हुई और सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग लगते ही बबीता घबरा गयी और आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन सिलेंडर को जलता देख कोई भी घर में नहीं घुस पा रहा था. वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के मकान खाली करा दिए.
वहीं एसएचओ प्रदीप कुमार और पीआरवी कांस्टेबल किशन कुमार ने सूझ-बूझ और हिम्मत से काम लेकर घर में घुसकर जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला. जिसके बाद ग्रामीणों ने सिलेंडर पर पानी आदि डालकर आग बुझायी. हालांकि आग की चपेट में आने से बबीता और छोटू झुलस गये. वहीं एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आग बुझायी जा चुकी थी. साथ ही विद्युत विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी और घर की बिजली लाइन काट दी, ताकि करंट के चलते कोई जनहानि न हो. पुलिस ने आग से झुलसे मां बेटे को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.