ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटी झुलसी - bah police station

आगरा के थाना बाह क्षेत्र के एक घर की रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं. गंभीर हालत में परिजन घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती झुलसी हुई महिला.
अस्पताल में भर्ती झुलसी हुई महिला.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:28 AM IST

आगरा : ताजनगरी आगरा के थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव टोड़ीपुरा में रसोई में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिससे खाना बना रही महिला और पास में बैठी बेटी आग से झुलस गई. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख दोनों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

दरअसल, थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव टोड़ीपुरा में बुधवार को गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी शक्ति सिंह (32 वर्ष) अपने घर पर रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान पास में ही उसकी बेटी मोनिका (9 वर्ष) बैठी हुई थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए, उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं थी. आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस से सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए घायल मां-बेटी को भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. हायर सेंटर आगरा में दोनों का इलाज जारी है.

कुछ महीने पहले कटाई थी रसीद

परिजनों के अनुसार घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर कुछ माह पूर्व गैस कंपनी के लोग यहां पहुंचे थे. उन्होंने रसोई बीमा के नाम पर 150 रुपए की एक पर्ची काटी थी. जिसके लिए बताया था गैस से कोई हादसा होता है तो उन्हें बीमा मुआवजा दिया जाएगा. अब परिजनों ने बीमा कंपनी से मदद की गुहार लगाई है.

अक्सर लीक होते हैं सिलेंडर

खाना बनाने के लिए घरेलू उपयोग में लाए जाने वाले गैस सिलेंडर अक्सर लीक हो जाते हैं. गैस एजेंसी से घरों में सप्लाई होने वाले सिलेंडर की हालत दयनीय होती है. वहीं देहात क्षेत्र में इन्हें देखने वाला कोई नहीं होता. सिलेंडर की सील कटने के बाद अक्सर लीक होते हैं, जिसके कारण कई छोटे-बड़े हादसे भी हो चुके हैं.

हादसों से कैसे बचें

घरेलू उपयोग में आने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर को ठीक से चेक करें, उसके बाद ही गैस चूल्हे में लगाकर चालू करें. गैस लीक होने की स्थिति में उसे न लगाएं. खाना बनाने के बाद रेगुलेटर से गैस को बंद करें ताकि गैस का प्रेशर पाइप में न भरे, नहीं तो पाइप फट भी सकता है. गैस एजेंसी से पहुंचने वाले गैस सिलेंडर की ठीक से जांच करें, खराब स्थिति पाए जाने पर शिकायत करें.

आगरा : ताजनगरी आगरा के थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव टोड़ीपुरा में रसोई में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिससे खाना बना रही महिला और पास में बैठी बेटी आग से झुलस गई. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख दोनों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

दरअसल, थाना बाह क्षेत्र स्थित गांव टोड़ीपुरा में बुधवार को गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी शक्ति सिंह (32 वर्ष) अपने घर पर रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान पास में ही उसकी बेटी मोनिका (9 वर्ष) बैठी हुई थी. तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए, उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं थी. आनन-फानन में परिजनों ने एंबुलेंस से सीएचसी केंद्र बाह में इलाज के लिए घायल मां-बेटी को भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. हायर सेंटर आगरा में दोनों का इलाज जारी है.

कुछ महीने पहले कटाई थी रसीद

परिजनों के अनुसार घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर कुछ माह पूर्व गैस कंपनी के लोग यहां पहुंचे थे. उन्होंने रसोई बीमा के नाम पर 150 रुपए की एक पर्ची काटी थी. जिसके लिए बताया था गैस से कोई हादसा होता है तो उन्हें बीमा मुआवजा दिया जाएगा. अब परिजनों ने बीमा कंपनी से मदद की गुहार लगाई है.

अक्सर लीक होते हैं सिलेंडर

खाना बनाने के लिए घरेलू उपयोग में लाए जाने वाले गैस सिलेंडर अक्सर लीक हो जाते हैं. गैस एजेंसी से घरों में सप्लाई होने वाले सिलेंडर की हालत दयनीय होती है. वहीं देहात क्षेत्र में इन्हें देखने वाला कोई नहीं होता. सिलेंडर की सील कटने के बाद अक्सर लीक होते हैं, जिसके कारण कई छोटे-बड़े हादसे भी हो चुके हैं.

हादसों से कैसे बचें

घरेलू उपयोग में आने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर को ठीक से चेक करें, उसके बाद ही गैस चूल्हे में लगाकर चालू करें. गैस लीक होने की स्थिति में उसे न लगाएं. खाना बनाने के बाद रेगुलेटर से गैस को बंद करें ताकि गैस का प्रेशर पाइप में न भरे, नहीं तो पाइप फट भी सकता है. गैस एजेंसी से पहुंचने वाले गैस सिलेंडर की ठीक से जांच करें, खराब स्थिति पाए जाने पर शिकायत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.