आगरा : इंतजामों को परखने के लिए एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने सोमवार की रात एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से मिलकर चिकित्सकों और स्टाफ के बारे में जानकारी ली. सीएचसी में मौजूद कर्मचारी ने रात में 2 चिकित्सक और 2 अटेंडर की ड्यूटी बताई. मौके पर 3 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. इस पर विधायक भड़क गए. कहा कि स्वास्थ्य कर्मी सही से ड्यूटी करें या नौकरी छोड़कर चले जाएं.
एमओआईसी को लगाई लताड़ : विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने एमओआईसी को जमकर लताड़ लगाई. विधायक ने केन्द्र में मौजूद एमओआईसी से कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में ठीक से ड्यूटी करो या इस्तीफा देकर नौकरी छोड़कर चले जाओ. स्वास्थ्य केंद्र के अभिलेखों में भी विधायक को कई खामियां नजर आई. विधायक ने बताया कि इस मामले की शिकायत वह डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से करेंगे और लापरवाह चिकित्सक-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
सिपाही करता रहा इंतजार, नहीं आए चिकित्सक : थाना एत्मादपुर से सिपाही राजकुमार भी अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सिपाही ने बताया कि केंद्र पर लिखे चिकित्सक के सरकारी नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था. स्टाफ से जानकारी की तो उन्होंने इंतजार करने के लिए बोल दिया. 45 मिनट से चिकित्सक का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन उनका पता नहीं है.
गर्भवती की नर्स ने कराई डिलीवरी : एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें नर्स चिकित्सक न होने की बात कहते नजर आ रही थी. उसका कहना था कि स्वास्थ्य केंद्र पर नर्स ही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराती हैं. यहां कोई चिकित्सक नहीं आता है. लापरवाही के कारण नवजात बच्चे की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था. मामले की जांच के लिए सीएमओ अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए थे. जांच ढांक के तीन पात साबित हुई.
यह भी पढ़ें : लखनऊ चिनहट सीएचसी मामले की जांच में देरी पर आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, जांच में भेदभाव का आरोपी