ETV Bharat / state

बटेश्वर धाम में पैंटून पुल निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन, सैकड़ों ग्रामीणों को मिलेगी राहत - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा के बटेश्वर धाम में यमुना नदी स्थित तुलसी घाट पर पैंटून पुल निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसके लिए शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भूमि पूजन कर पुल का शिलान्यास किया. ठेकेदारों के मुताबिक पैंटून पुल करीब एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

etv bharat
पैंटून पुल निर्माण के लिए विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने किया भूमिपूजन
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:08 PM IST

आगरा: जिले के बटेश्वर धाम में यमुना नदी स्थित तुलसी घाट पर पैंटून पुल निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसके लिए शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भूमि पूजन कर पुल का शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों के मुताबिक यह पैंटून पुल करीब एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इस पुल के बनने से कई गांव के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.

बता दें कि तीर्थ धाम और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली बटेश्वर में यमुना नदी पर कई वर्षों से पैंटून पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी. क्षेत्रीय लोगों की समस्या को लेकर बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की थी.

इस दौरान उन्होंने सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को समस्या से अवगत कराकर यमुना नदी पर पैंटून पुल बनाए जाने की मांग की थी. शासन के आदेश के बाद कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उस जगह का निरीक्षण किया. इसके बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी, जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से पैंटून पुल निर्माण के लिए चार करोड़ 54 लाख रुपए का स्टीमेट तैयार कर धनराशि स्वीकृत की गई.

इसके बाद शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बटेश्वर के तुलसी घाट पहुंची. रानी पक्षालिका सिंह ने यहां पुल निर्माण के लिए पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन किया. इसके बाद रानी पक्षालिका सिंह ने वहां मौजूद ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. ग्रामीणों की समस्या को लेकर उन्होंने शासन से मांग की थी. जिसके बाद सरकार ने उनकी मांग को पूरा किया है.

यह भी पढ़ें- केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कौशांबी में किया 2,659 करोड़ लागत की कई योजनाओं का शिलान्यास

रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग तो पूरी हुई ही है, इससे क्षेत्र का विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि नदी के किनारे बसे गांवों को इसका विशेष लाभ मिलेगा. सैकड़ों की आबादी नाव के जरिए आवागमन करती थी. गांव में अचानक बीमार पड़ने पर एंबुलेंस या डॉक्टरों की टीम तक नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन पुल निर्माण से गांव के सैकड़ों लोगों को यमुना की कैद से मुक्ति मिल जाएगी और लोग आसानी से वाहनों से आवागमन कर सकेंगे.

रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि पैंटून पुल निर्माण से आगरा और बटेश्वर तीर्थ की दूरी 35 किलोमीटर कम हो जाएगी. इससे यमुना नदी के किनारे बसे कई गांवों को स्कूलों का लाभ मिलेगा. वहीं आगरा शहर से पहुंचने वाले पर्यटक, यात्री और भोलेनाथ के भक्त दूसरे रास्तों से बटेश्वर धाम पहुंच सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जिले के बटेश्वर धाम में यमुना नदी स्थित तुलसी घाट पर पैंटून पुल निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इसके लिए शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने भूमि पूजन कर पुल का शिलान्यास किया. लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों के मुताबिक यह पैंटून पुल करीब एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इस पुल के बनने से कई गांव के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.

बता दें कि तीर्थ धाम और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मस्थली बटेश्वर में यमुना नदी पर कई वर्षों से पैंटून पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी. क्षेत्रीय लोगों की समस्या को लेकर बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की थी.

इस दौरान उन्होंने सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को समस्या से अवगत कराकर यमुना नदी पर पैंटून पुल बनाए जाने की मांग की थी. शासन के आदेश के बाद कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उस जगह का निरीक्षण किया. इसके बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी, जिसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से पैंटून पुल निर्माण के लिए चार करोड़ 54 लाख रुपए का स्टीमेट तैयार कर धनराशि स्वीकृत की गई.

इसके बाद शुक्रवार को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बटेश्वर के तुलसी घाट पहुंची. रानी पक्षालिका सिंह ने यहां पुल निर्माण के लिए पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन किया. इसके बाद रानी पक्षालिका सिंह ने वहां मौजूद ग्रामीणों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. ग्रामीणों की समस्या को लेकर उन्होंने शासन से मांग की थी. जिसके बाद सरकार ने उनकी मांग को पूरा किया है.

यह भी पढ़ें- केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कौशांबी में किया 2,659 करोड़ लागत की कई योजनाओं का शिलान्यास

रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग तो पूरी हुई ही है, इससे क्षेत्र का विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि नदी के किनारे बसे गांवों को इसका विशेष लाभ मिलेगा. सैकड़ों की आबादी नाव के जरिए आवागमन करती थी. गांव में अचानक बीमार पड़ने पर एंबुलेंस या डॉक्टरों की टीम तक नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन पुल निर्माण से गांव के सैकड़ों लोगों को यमुना की कैद से मुक्ति मिल जाएगी और लोग आसानी से वाहनों से आवागमन कर सकेंगे.

रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि पैंटून पुल निर्माण से आगरा और बटेश्वर तीर्थ की दूरी 35 किलोमीटर कम हो जाएगी. इससे यमुना नदी के किनारे बसे कई गांवों को स्कूलों का लाभ मिलेगा. वहीं आगरा शहर से पहुंचने वाले पर्यटक, यात्री और भोलेनाथ के भक्त दूसरे रास्तों से बटेश्वर धाम पहुंच सकेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.