आगरा: जनपद के बाह विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनाने के लिए बाह सीट से विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने प्रयास तेज कर दिए हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से नियम 301 के तहत खेल स्टेडियम बनाने की मांग की है. स्टेडियम बनने से युवाओं की प्रतिभा निखरेगी और खेलों के प्रति युवा जागरूक हो सकेंगे.
बाह विधानसभा तहसील जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर है. यहां युवाओं के लिए ही कोई खेल स्टेडियम नहीं है. क्षेत्र के युवा ग्रामीणों को खेल प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. इससे युवाओं को आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना का भी सामना करना पड़ता है. खेल स्टेडियम के अभाव में प्रतिभा होते भी यही युवा लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं.
युवाओं की प्रतिभा और खेलों में संभावनाओं को देखते हुए भाजपा की बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनाने के लिए मांग उठाई है. माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने नियम 301 के तहत अवगत कराया कराया कि बाह क्षेत्र ने पूर्व काल से देश को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व सेना में जवान तथा अधिकारी दिए हैं. किंतु क्षेत्र में अभी तक कोई खेल स्टेडियम स्वीकृत नहीं है.
विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि स्टेडियम नहीं होने से युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु बाहर जाना पड़ता है या जिला मुख्यालय की दूरी तय करनी पड़ती है. क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभा है. युवा सेना में भर्ती होने के लिए सड़कों पर दौड़ और प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं, जिन्हें कभी-कभी दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है. क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनने से युवा आसानी से दौड़ लगा सकेंगे और खेलों की तैयारियां कर पाएंगे. युवाओं की प्रतिभा को देखकर स्टेडियम क्षेत्र में होना जरूरी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप