ETV Bharat / state

UP Wildlife Tourism: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने हाथी संरक्षण केंद्र में जाना हाथियों का हाल, ये बोलीं... - हाथी संरक्षण केंद्र आगरा

आगरा दिल्ली हाईवे स्थित गांव चुरमुरा के वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज अपनी प्रतिभागी साथियों के साथ पहुंची.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 10:27 PM IST

आगरा: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 गुरुवार को गांव चुरमुरा के वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र पहुंची. जहां उन्होंने वन्यजीव संरक्षण को नजदीकी देखा और जाना. मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने संस्था के कर्मचारियों से हाथियों की देखरेख के बारे में जानकारी ली. उनके साथ सौंदर्य प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागी भी आए थे. जिन्होंने भी वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाने की बात कही.

हाथी संरक्षण केंद्र में पहुंची जेसिका पेज
हाथी संरक्षण केंद्र में पहुंची जेसिका पेज

भारत भ्रमण पर आईं जेसिका पेज: इंग्लैंड के लिवरपूल की रहने वाली मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज मार्केटिंग मैनेजर हैं. जेसिका पेज प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत भ्रमण पर आई हैं. गुरुवार को जेसिका पेज और उनका प्रतिनिधि मंडल आगरा दिल्ली हाईवे पर आगरा मथुरा के बाॅर्डर पर स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र पहुंचा. क्योंकि, भारत भ्रमण के दौरान भारत में एशियाई हाथियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना है.

हाथी संरक्षण केंद्र में अपने साथियों के साथ जेसिका पेज
हाथी संरक्षण केंद्र में अपने साथियों के साथ जेसिका पेज

यह प्रतिनिधि मंडल में शामिल: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज के साथ ग्रुप में शामिल मिस इंटरनेशनल यूके-2023 का खिताब जीतने वाली अलीशा कोवी, हैरियट लेन और क्लाउडिया टॉड भी शामिल हैं. जो मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट रही हैं.

हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र  में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज
हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज

हाथियों को देखा, उनकी कहानी जान कराई फोटोग्राफी: हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में वे हाथी हैं. जो दुर्व्यवहार और क्रूरता से मुक्त कराए गए हैं. इसके बाद यहां पर लाकर उन हाथियों को जीवन जीने का दूसरा मौका मिला है. संस्था भारत में एशियाई हाथियों को बचाने पर काम कर रही है. जिसके लिए अत्याधुनिक अस्पताल भी है. मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज और उनके ग्रुप में शामिल सदस्यों ने हाथी देखने और उनके यहां पर आने की कहानी जानने के साथ ही अस्पताल को भी देखा. मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने वाइल्डलाइफ एसओएस के रिफ्यूज टू राइड कैंपेन की जानकारी ली. कैंपेन की सराहाना की. कहा कि, रिफ्यूज टू राइड कैंपेन का उद्देश्य भारत में हाथी की सवारी के आकर्षण के पीछे की काली सच्चाई को नागरिकों के बीच पहुंचाना है. उन्हें जागरूक करना है. इसके साथ ही उन्होंने खूब फोटोग्राफी भी कराई.

हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना
हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना

रिफ्यूज टू राइड कैंपेन का करती हूं समर्थन: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने बताया कि 'वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र की हमारी यात्रा एक गहरा अनुभव रही. मैं सभी से संस्था के कैंपेन रिफ्यूज टू राइड का समर्थन करती हूं. मेरा मानना है कि, ये बेहद महत्वपूर्ण है. विशेष रूप से हाथियों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए. मैं सभी से केंद्र का दौरा करने और इस उद्देश्य के लिए दान करने का आग्रह करती हूं'. इस अवसर पर वाइल्डलाइफ एसओएस की सहसंस्थापक और सचिव गीता शेषमणि ने कहा कि, जेसिका पेज और उनके साथी प्रतिभागियों का केंद्र में आना हमारे लिए सम्मान की बात है. वन्यजीव संरक्षण के लिए उनका समर्थन और समर्पण वास्तव में सराहनीय है.

हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना
हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना

यह भी पढे़ं: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाथियों संग मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, देखें तस्वीरें

यह भी पढे़ं: पर्यटकों को भा रहा गोरखपुर का टूरिस्ट प्लेस, लगातार बढ़ रही संख्या

आगरा: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 गुरुवार को गांव चुरमुरा के वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र पहुंची. जहां उन्होंने वन्यजीव संरक्षण को नजदीकी देखा और जाना. मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने संस्था के कर्मचारियों से हाथियों की देखरेख के बारे में जानकारी ली. उनके साथ सौंदर्य प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागी भी आए थे. जिन्होंने भी वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाने की बात कही.

हाथी संरक्षण केंद्र में पहुंची जेसिका पेज
हाथी संरक्षण केंद्र में पहुंची जेसिका पेज

भारत भ्रमण पर आईं जेसिका पेज: इंग्लैंड के लिवरपूल की रहने वाली मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज मार्केटिंग मैनेजर हैं. जेसिका पेज प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत भ्रमण पर आई हैं. गुरुवार को जेसिका पेज और उनका प्रतिनिधि मंडल आगरा दिल्ली हाईवे पर आगरा मथुरा के बाॅर्डर पर स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र पहुंचा. क्योंकि, भारत भ्रमण के दौरान भारत में एशियाई हाथियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना है.

हाथी संरक्षण केंद्र में अपने साथियों के साथ जेसिका पेज
हाथी संरक्षण केंद्र में अपने साथियों के साथ जेसिका पेज

यह प्रतिनिधि मंडल में शामिल: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज के साथ ग्रुप में शामिल मिस इंटरनेशनल यूके-2023 का खिताब जीतने वाली अलीशा कोवी, हैरियट लेन और क्लाउडिया टॉड भी शामिल हैं. जो मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट रही हैं.

हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र  में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज
हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2023 जेसिका पेज

हाथियों को देखा, उनकी कहानी जान कराई फोटोग्राफी: हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में वे हाथी हैं. जो दुर्व्यवहार और क्रूरता से मुक्त कराए गए हैं. इसके बाद यहां पर लाकर उन हाथियों को जीवन जीने का दूसरा मौका मिला है. संस्था भारत में एशियाई हाथियों को बचाने पर काम कर रही है. जिसके लिए अत्याधुनिक अस्पताल भी है. मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज और उनके ग्रुप में शामिल सदस्यों ने हाथी देखने और उनके यहां पर आने की कहानी जानने के साथ ही अस्पताल को भी देखा. मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने वाइल्डलाइफ एसओएस के रिफ्यूज टू राइड कैंपेन की जानकारी ली. कैंपेन की सराहाना की. कहा कि, रिफ्यूज टू राइड कैंपेन का उद्देश्य भारत में हाथी की सवारी के आकर्षण के पीछे की काली सच्चाई को नागरिकों के बीच पहुंचाना है. उन्हें जागरूक करना है. इसके साथ ही उन्होंने खूब फोटोग्राफी भी कराई.

हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना
हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना

रिफ्यूज टू राइड कैंपेन का करती हूं समर्थन: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने बताया कि 'वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र की हमारी यात्रा एक गहरा अनुभव रही. मैं सभी से संस्था के कैंपेन रिफ्यूज टू राइड का समर्थन करती हूं. मेरा मानना है कि, ये बेहद महत्वपूर्ण है. विशेष रूप से हाथियों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए. मैं सभी से केंद्र का दौरा करने और इस उद्देश्य के लिए दान करने का आग्रह करती हूं'. इस अवसर पर वाइल्डलाइफ एसओएस की सहसंस्थापक और सचिव गीता शेषमणि ने कहा कि, जेसिका पेज और उनके साथी प्रतिभागियों का केंद्र में आना हमारे लिए सम्मान की बात है. वन्यजीव संरक्षण के लिए उनका समर्थन और समर्पण वास्तव में सराहनीय है.

हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना
हाथी संरक्षण और देखभाल को जेसिका ने नजदीकी से जाना

यह भी पढे़ं: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाथियों संग मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, देखें तस्वीरें

यह भी पढे़ं: पर्यटकों को भा रहा गोरखपुर का टूरिस्ट प्लेस, लगातार बढ़ रही संख्या

Last Updated : Sep 28, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.