आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल में सोमवार को दुनिया के 20 देश की हसीनाओं का जमघट रहा. मिस टीन इंटरनेशनल की 20 फाइनलिस्ट ने ताजमहल का दीदार दिया. हसीनाओं ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे. ताजमहल में उन्हें मौजूद देखकर पर्यटक खुशी से उछल पड़े. सभी सुंदरियों ने ताजमहल देखकर उसकी पच्चीकारी और खूबसूरती की तारीफ की. सभी सुंदरियों ने अलग-अलग अंदाज में ताजमहल पर फोटो शूट कराया.
मिस टीन इंटनेशनल का खिताब आयुषी ढोलकिया जीत चुकीं हैं. ताजमहल देखने के बाद सभी सुंदरियां जयपुर के लिए रवाना हो गईं. बता दें कि मिस टीन इंटरनेशनल की फाइनलिस्ट का फाइनल दिल्ली में 30 जुलाई को होना है. मिस टीन इंटरनेशनल में 20 देशों की सुंदरियां फाइनल में पहुंचीं हैं. दिल्ली से सोमवार करीब 11:30 बजे ताजमहल पहुंचीं. इस बार मुंबई की राशि पारसरामपुरिया मिस टीन इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. 29 वर्षों के मिस टीन इंटरनेशनल के इतिहास में भारत की आयुषी ढोलकिया ही अब तक खिताब जीतीं हैं. वह वर्ष 2019 में मिस टीन इंटरनेशनल चुनी गई थीं.
ताजमहल की सुंदरता को देखकर सभी सुंदरियां अभिभूत हो गईं. सभी ताजमहल में करीब एक घंटे तक रुकीं और अलग-अलग पोज में फोटो सेशन कराया. उन्होंने कैटवाक भी किया. मिस टीन इंटरनेशनल फाइनलिस्ट में आगरा आईं सुंदरियों में नीदरलैंड की ऐनी ब्रोउर, मैक्सिको की नबीला विलानुएवा, वियतनाम की नो नोक जिया हान, मंगोलिया की एमुजिन नरानबोल्ड, इंडोनेशिया की ग्रेसिएला सोरेस, थाईलैंड की टेप्पावी सुंग-ओंग थी.
ताजमहल देखने वालों में पुर्तगाल की बियाट्रिज नोगुरिया, सर्बिया की वेनेरा स्टेनोसावल्जेविक, फिलीपींस की ईयूरिका सीएलो सी. अबेराे, बोत्सवाना की गिमहानी मोहाऊ परेरा, जिम्बाब्वे की की-वोने हुंडा, नामीबिया की ऐलेक्सिस स्वार्ट, बेल्जियम की दानित्सजा शाऊटीट, नेपाल समीक्ष्या निरोला, कनाडा की एंजेली डिसारी लचिका, दक्षिण अफ्रीका की मीके वान डेर मेर्वे, कंबोडिया की पान्हा विमेलिया डाइ, डोमिनिकन रिपब्लिक की बियाट्रिज पेरेज गुनेन और अमेरिका की अलेजांड्रा गाेंजालेज शामिल थीं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत