आगराः ताज नगरी में आए दिन तमंचे की नोक पर पशुओं की चोरी की जा रही है. पशुपालक अपने पशुओं की रखवाली भी नहीं कर पा रहे हैं. उनकी आंखों के आगे ही पशु चोर पशुओं को तमंचे की नोक पर गाड़ियों में लाद कर ले जाते हैं. पशुपालक चाह कर भी तमंचे के आगे कुछ नहीं कर पाता. पशुपालकों को अपनी जान का भी खतरा सता रहा है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से पशुओं की चोरी पर लगाम लगाने की मांग की है.
थाना मलपुरा में पशु चोरी
ताज नगरी के गांव खलोआ निवासी पोप सिंह ने बताया कि उन्होंने KCC लेकर बच्चों के पालन पोषण के लिए एक दुधारू पशु खरीदा था. परंतु रात में आधा दर्जन से अधिक आए बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया. 2 बदमाशों ने घेर कर खड़े रहे और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते रहे. उसकी आंखों के आगे उनके पशुओं को बदमाश खोलकर ले गए. उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर से कुंडी भी बंद कर दी थी. ताकि घर के लोग बाहर न सके.
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
थाना मलपुरा एवं थाना कागारोल क्षेत्र में आए दिन हो रही घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. गांव खलोआ के समाजसेवी संजीव चौधरी एवं गांव जयराम के नगला के राकेश चाहर ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रात में पुलिस गश्त करती रहती है. जबकि चोरों की गाड़ी आसानी से निकल जाती है. पीआरबी की गाड़ियां हर चौराहे पर देखी जा सकती हैं.
वहीं संबंधित थाना पुलिस भी रात को गश्त करती देखी जा सकती है. इसके बावजूद भी चोर बड़ी आसानी से निकल जाते हैं. उन्होंने पुलिस को जागरूक होने का हवाला दिया है. समाजसेवी बोले अगर पुलिस जागरूक हो तो पुलिस की गाड़ी गांव से बाहर नहीं जा सकती. पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की.