ETV Bharat / state

आगरा: बारात आई तो उठेगी दूल्हे की अर्थी, सिरफिरे ने रुकवा दी बारात - सिरफिरे की धमकी से शादी कैंसल

यूपी के आगरा में एक सिरफिरे के चलते बारात लड़की से घर तक न आ सकी. सिरफिरे ने दूल्हा पक्ष के घर जाकर धमकी दे दी कि अगर गई तो दूल्हा अर्थी पर वापस आएगा. सिरफिरे की धमकी से दूल्हा पक्ष डर गया और लड़की वालों से शादी के लिए इनकार कर दिया.

Etv
जानकारी देते सीओ सदर विकास जायसवाल.
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:54 PM IST

आगरा: जिले में एक सिरफिरे के चलते एक युवती की बारात घर आने से रुक गई. पुलिस सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. सिरफिरे ने दूल्हा पक्ष को धमकी देकर इतना डरा दिया है कि दूल्हा पक्ष ने लड़की पक्ष से रिश्ता तोड़कर शादी से मना कर दिया. मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

जानकारी देते सीओ सदर विकास जायसवाल.
मामला थाना ताजगंज का है. यहां एक लड़की को काफी समय से पड़ोसी विमल नामक का युवक परेशान करता था. कभी वो उससे प्यार का इजहार करता था तो कभी सरेराह उसका दुपट्टा खींच लेता था. दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हो चुका था. इसके बाद परेशान परिवार ने युवती की शादी एक युवक से तय कर दी थी. आगामी 12 मार्च को शादी होनी थी. मैरिज हॉल और हलवाई बुक हो चुका था. रिश्तेदारों को निमंत्रण दिए जा चुके थे.

विमल को यह बात पता चली तो वो सीधा दूल्हे के घर पहुंचा. उसने वहां जाकर धमकी दे दी कि अगर बारात आई तो वो लाशों के ढे़र लगा देगा. दूल्हा अर्थी पर ही वापस जाएगा. धमकी से दूल्हे का परिवार दहशत में आ गया. उसने लड़की पक्ष से शादी के लिए मना कर दिया. सीओ सदर विकास जायसवाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ युवती के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आगरा: जिले में एक सिरफिरे के चलते एक युवती की बारात घर आने से रुक गई. पुलिस सिरफिरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. सिरफिरे ने दूल्हा पक्ष को धमकी देकर इतना डरा दिया है कि दूल्हा पक्ष ने लड़की पक्ष से रिश्ता तोड़कर शादी से मना कर दिया. मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

जानकारी देते सीओ सदर विकास जायसवाल.
मामला थाना ताजगंज का है. यहां एक लड़की को काफी समय से पड़ोसी विमल नामक का युवक परेशान करता था. कभी वो उससे प्यार का इजहार करता था तो कभी सरेराह उसका दुपट्टा खींच लेता था. दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हो चुका था. इसके बाद परेशान परिवार ने युवती की शादी एक युवक से तय कर दी थी. आगामी 12 मार्च को शादी होनी थी. मैरिज हॉल और हलवाई बुक हो चुका था. रिश्तेदारों को निमंत्रण दिए जा चुके थे.

विमल को यह बात पता चली तो वो सीधा दूल्हे के घर पहुंचा. उसने वहां जाकर धमकी दे दी कि अगर बारात आई तो वो लाशों के ढे़र लगा देगा. दूल्हा अर्थी पर ही वापस जाएगा. धमकी से दूल्हे का परिवार दहशत में आ गया. उसने लड़की पक्ष से शादी के लिए मना कर दिया. सीओ सदर विकास जायसवाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ युवती के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.