आगराः जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. शमसाबाद थाना क्षेत्र के धिमश्री पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं, दो फरार हो गए. चेकिंग के दौरान गांव जारोली तिराहे के पास काली बाइक सवार तीन संदिग्धों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके. उन्होंने थानाध्यक्ष के ऊपर फायरिंग कर बाइक को शमसाबाद की ओर दौड़ा दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए.
बदमाशों के होने की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ फतेहाबाद मार्ग पहुंचे. टीम ने संदिग्ध युवकों को फतेहाबाद रोड जारौली टीला मंदिर के सामने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक सवार संदिग्ध युवकों ने थानाध्यक्ष के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने फिर से घेराबंदी की. इस दौरान कस्बे के नयावास चौराहे के बिजली घर के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और उसके दो साथी भाग निकले.
यह भी पढ़ें- यूपी का 'माफिया राज': बेरहम और खूंखार अपराधियों की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानियां
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि घायल बदमाश ने अपना नाम टोनी उर्फ कुर्बान मगटई थाना जगदीशपुरा आगरा बताया है. बदमाश को हॉस्पिटल भेजा गया है. भागे हुए साथी का नाम अर्जुन (निवासी अम्बेडकर नगर नैनाना जाट थाना सदर बाजार आगरा), धीरज (निवासी नयाबांस रोड कस्बा व थाना शमसाबाद) है. उन्होंने बताया कि एक चोरी की बाइक जो थाना डौकी से 1 अप्रैल को चुराई गई थी, उसके सम्बन्ध में थाना डौकी में केस रजिस्टर्ड है. बदमाश के पास से तमंचा, एक कारतूस और 3 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप