आगरा: जनपद के थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां भाई ने अपनी मौसेरी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही जब किशोरी 7 महीने की गर्भवती हो गई तो दवा खिलाकर नाबालिग का गर्भपात करा दिया. जब इसकी जानकारी नाबालिग के पिता को हुई तो किशोरी के पिता गर्भपात के बाद भ्रूण लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराते हुए आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
वहीं, मनसुखपुरा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट व गर्भपात जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते के मौसेरे भाई ने 8 महीने पहले 15 वर्षीय नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया और पुलिस या स्वजन को बताने पर परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी. जहां धमकी के बाद किशोरी डर गई और शांत होकर घर बैठ गई. इस दौरान उसने अपने परिजनों को भी घटना की जानकारी नहीं दी, लेकिन जब किशोरी 7 महीने की गर्भवती हो गई तो आरोपित ने मंगलवार रात को नाबालिग को दवा खिलाकर उसका घर पर ही गर्भपात करा दिया. किसी तरह इस बात की भनक किशोरी के पिता को लग गई. जिसके बाद गर्भपात के बाद भ्रूण लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया.
थाना प्रभारी मनसुखपुरा गिरीश राजपूत ने बताया कि मामले में युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढे़ं- महिला सहकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में सिपाही पर मामला दर्ज