आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र स्थित केनरा रोड की रहने वाली एक नाबालिक छात्रा का पिता जबरन उसकी शादी करने का दबाव बना रहा है. आरोप है कि विरोध करने पर पिता ने मां-बेटी के साथ मारपीट की. जिसके बाद मां-बेटी ने घर से भागकर अपनी जान बचाई. अब पीड़ित किशोरी और उसकी मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. छात्रा का कहना है कि वो अभी पढ़ना चाहती है. लेकिन, उसके पिता उसको बेचना चाहता हैं, उसे बचा लीजिए..
इसे भी पढ़ें-पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी
40 साल के व्यक्ति से शादी करने का पिता ने बनाया दबाव
मामला थाना बाह क्षेत्र के एक गांव का है. जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने अपने पिता पर जबरन 40 साल के एक व्यक्ति से उसकी शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पिता अधिक उम्र के व्यक्ति से रुपये लेकर उसकी शादी करा रहा है. जब किशोरी और उसकी मां ने विरोध किया तो आरोपी पिता के साथ दो अन्य लोगों ने पीड़ित लड़की और उसकी मां की जमकर पिटाई की, जिससे उनको गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ित मां-बेटी ने पुलिस पर शिकायत के बाद भी केस दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. पिता के उत्पीड़न से दहशत में आई बेटी अभी अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में शरण लिए हुए है.
इसे भी पढ़ें-नाबालिग लड़की का जबरन कराया जा रहा था निकाह, पुलिस ने रोका
छात्रा ने दी आत्महत्या करने की चेतावनी
पिता के उत्पीड़न से दहशत में आई मां-बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार से मदद की गुहार लगाकर अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. छात्रा ने चेतावनी दी है कि अगर उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वो आत्महत्या करने पर विवश होगी. वीडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मचा है. वीडियो वायरल होने का मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुटी गई है.