आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार को हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. ताजमहल और किला देखकर पर्यटक शाम तक आगरा से विदा हो जाते हैं. जिससे पर्यटन कारोबार को भी झटका लगता है. जो पर्यटक यहां रुकते हैं उनके लिए नाइट में कुछ देखने को नहीं मिलता है. क्योंकि, आगरा में अभी नाइट कल्चर नहीं है. इसलिए, आगरा में पर्यटकों का नाइट स्टे बढ़ाने के लिए नाइट कल्चर पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को सदर बाजार में वीकेंड मिड नाइट फेस्ट किया जाएगा. जिससे आगरा में पर्यटक नाइट स्टे कर सकें.
आगरा में हर साल लाखों पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आते हैं. लेकिन, पर्यटकों का नाइट स्टे 5 से 8 प्रतिशत भी नहीं है. आगरा आने वाले पर्यटक यहां ताजमहल और आगरा किला देखकर देर शाम तक जयपुर, वाराणसी, प्रयागराज, ग्वालियर, खुजराहों को रवाना हो जाते हैं. जिससे आगरा के पर्यटन कारोबारियों को मायूसी हाथ लगती है. क्योंकि, आगरा पर्यटक के गोल्डन ट्रायंगल पर है. लेकिन, यहां पर पर्यटक नाइट स्टे नहीं करते हैं.
इसे भी पढ़े-ताजमहल आने वाले विदेशी पर्यटकों की वेलकम किट में घपला
वीकेन्ड मिड नाइट फेस्ट आयोजित: संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आगरा मंडलायुक्त के निर्देश पर 10 सितंबर से प्रत्येक शनिवार और रविवार शाम सात बजे से सदर बाजार में वीकेन्ड मिड नाइट फेस्ट आयोजित किया जाएगा. जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन से पर्यटकों और जन सामान्य को आकर्षक छूट भी प्रदान की जाएगी. सदर बाजार में पर्यटक और जनता ब्रज के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा पाएंगे.
पर्यटक ले सकेंगे ब्रज के व्यंजनों का स्वाद: आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि दुनियाभर से आगरा में पर्यटक आते हैं. लेकिन, आगरा में रात्रि में कोई बाजार नहीं खुलता है. नाइट कल्चर नहीं होने से पर्यटक मजबूरन में होटल में ही रहते हैं. पर्यटक आगरा के ब्रज के व्यंजनों का स्वाद भी नहीं ले पाते हैं. नाइट कल्चर की परिकल्पना भविष्य में पर्यटकों के लिए सुखद साबित होगी.
यह भी पढ़े-सूर्य की पहली किरण में ताज निहारना मुश्किल, जानें क्या बोले मायूस पर्यटक