ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सीएम को लिखा पत्र, ये थी वजह

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:31 PM IST

आगरा के बटेश्वर गांव में बनने वाले बालिका महाविद्यालय को दूसरे गांव में स्थानांतरित करने को लेकर ग्रामीणों में रोष है. इसको लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि कॉलेज को अपने स्थान पर ही बनने दें जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सीएम को लिखा पत्र
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सीएम को लिखा पत्र

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के पैतृक गांव बटेश्वर से राजकीय बालिका महाविद्यालय को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में पूर्व सांसद और राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कॉलेज को अपने स्थान पर ही बनने देने की मांग की है. जिले के बाहर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर में बनने वाला राजकीय बालिका महाविद्यालय दूसरे गांव में स्थानांतरित होने पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक गांव बटेश्वर को प्रशासन द्वारा राजकीय बालिका महाविद्यालय के लिए चयनित किया गया था. उस जगह को प्रशासन ने स्थानांतरित कर बाह विकास खंड के गांव पुरा बाघराज में स्थापित किया जा रहा है जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया है. बटेश्वर गांव के लोगों ने पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित से शिकायत की जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. इसमें कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश विसर्जन के दौरान क्षेत्र की जनता की मांग पर आपके द्वारा बटेश्वर में ही पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से बालिका महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई थी.

इस कॉलेज को बटेश्वर से स्थानांतरित कर बाह ब्लॉक के ही गांव बाघ राजपुरा में बनाने का कार्य शुरू हो गया है. पत्र में कहा कि कॉलेज पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव में ही बने जिससे यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा. वहीं बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव बाघ राजपुरा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गुरुवार को उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के पैतृक गांव बटेश्वर से राजकीय बालिका महाविद्यालय को स्थानांतरित किए जाने के विरोध में पूर्व सांसद और राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कॉलेज को अपने स्थान पर ही बनने देने की मांग की है. जिले के बाहर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर में बनने वाला राजकीय बालिका महाविद्यालय दूसरे गांव में स्थानांतरित होने पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं. इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक गांव बटेश्वर को प्रशासन द्वारा राजकीय बालिका महाविद्यालय के लिए चयनित किया गया था. उस जगह को प्रशासन ने स्थानांतरित कर बाह विकास खंड के गांव पुरा बाघराज में स्थापित किया जा रहा है जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया है. बटेश्वर गांव के लोगों ने पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित से शिकायत की जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. इसमें कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के अस्थि कलश विसर्जन के दौरान क्षेत्र की जनता की मांग पर आपके द्वारा बटेश्वर में ही पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से बालिका महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई थी.

इस कॉलेज को बटेश्वर से स्थानांतरित कर बाह ब्लॉक के ही गांव बाघ राजपुरा में बनाने का कार्य शुरू हो गया है. पत्र में कहा कि कॉलेज पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव में ही बने जिससे यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाना नहीं पड़ेगा. वहीं बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव बाघ राजपुरा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गुरुवार को उप जिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.