आगरा: ताजनगरी के कस्बा खंदौली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य सत्यप्रकाश उर्फ पागल बाबा का मथुरा हाइवे थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद अब वो वेंटिलेटर पर हैं. मामले में उनके पुत्र ने मथुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल समेत पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. मंगलवार सुबह उनके मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.
परिजनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया आरोप-
बता दें कि सत्यप्रकाश उर्फ पागल नेता बिना किसी बैनर पोस्टर के चुनाव लड़कर जिला पंचायत सदस्य बने थे. अभी हाल ही में जिला पंचायत कार्यालय में वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने में उनकी विशेष भूमिका रही थी. दो महीने पहले उन्होंने राकेश बघेल और अन्य पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
पढ़ें:- कांवड़ यात्रा की शान गोल्डन बाबा पहुंचे मेरठ
मामले में जांच की मांग-
परिजनों की मानें तो कई बार उनको और उनके परिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष से धमकी दी जा रही थी. वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष एससी आयोग अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया के खेमे के हैं, जबकि उनके विरोध में उतरा पक्ष आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के खेमे का माना जा रहा है. आज उनकी मौत की खबर उड़ने के बाद अस्पताल में तमाम जिला पंचायत सदस्यों की भीड़ जमा हो गयी. सभी लोगों ने मामले में उचित जांच की मांग की है.