ETV Bharat / state

आगरा: दुकानों पर ऑड एण्ड ईवन लागू - आगरा में विषम दिवस के दिन खुलेगी थोक की दुकाने

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए औषधि विभाग के अधिकारियोें ने एक उचित निर्णय लिया है. दवा की दुकानें एक निश्चित समय पर और साथ ही होम डिलीवरी की जाएगी.

सम दिवस वाले दिन खुलेंगी मेडिकल स्टोर की दुकाने
सम दिवस वाले दिन खुलेंगी मेडिकल स्टोर की दुकाने
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 3:19 PM IST

आगरा: ताजनगरी में लॉक-डाउन के दौरान मेडिकल स्टोर से दवा की होम डिलीवरी की जाएगी. मेडिकल की दुकानें सम दिवस पर खुलेंगी और थोक दवा की दुकान विषम दिवस में खोली जाएंगी. यह निर्णय दवा की बिक्री को लेकर हुई है.
औषधि विभाग अधिकारी, आईएमए के चिकित्सक, आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, आगरा फार्मा एसोसिएशन के पुनीत कालरा के साथ बैठक में लिया गया है. बुधवार देर शाम सभी मेडिकल स्टोर और दवा के थोक विक्रेता को आदेश भेज दिया गया है. गुरुवार से अब 14 अप्रैल तक शहर में इसी आदेश के मुताबिक दवा की दुकानें खोली जाएंगी.
जानिए किस तारीख को खोली जाएंगी मेडिकल स्टोर की दुकानें
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा और औषधि निरीक्षक जुनाब अली ने बताया कि हॉस्पिटल में हर समय मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर से सिर्फ वहां भर्ती मरीजों को ही दवां दी जाएगी. शहरभर में मेडिकल स्टोर सम दिवस यानी मार्च में 26, 28, 30 मार्च, अप्रैल में 2,4,6,8,10,12,14 को खोले जाएंगे. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर खोलने का समय दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक रहेगा.
आधा खोला जाएगा दुकान का शटर
औषधि विभाग के आदेश के मुताबिक, अब मेडिकल स्टोर का आधा शटर खुला रहेगा. मेडिकल स्टोर के शटर पर फोन नंबर लिखा जाएगा. अधिकांश दवाओं की सप्लाई फोन पर आने वाली कॉल के माध्यम से घर पर करनी होगी. दवा की दुकान पर दो लोग ही रहेंगे, एक कर्मचारी अपने वाहन से घर तक दवा पहुंचाएगा.
थोक दवा इन दिनों में खुलेगी दुकानें
थोक की दवां की दुकान मार्च माह में 27, 29 और 31 मार्च को खुलेगी. वहीं, अप्रैल में 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13 अप्रैल को खुलेगी. थोक की दुकानें 12 से तीन बजे तक खुलेंगी, आधा शटर खुला रहेगा, शटर पर फोन नंबर लिखा जाएगा. इन दवाओं की सप्लाई मेडिकल स्टोर पर करनी होगी, दवा व्रिकेताओं को थोक दवा की दुकान पर आने की जरूरत नहीं होगी. एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर दवा बेचने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: ताजनगरी में लॉक-डाउन के दौरान मेडिकल स्टोर से दवा की होम डिलीवरी की जाएगी. मेडिकल की दुकानें सम दिवस पर खुलेंगी और थोक दवा की दुकान विषम दिवस में खोली जाएंगी. यह निर्णय दवा की बिक्री को लेकर हुई है.
औषधि विभाग अधिकारी, आईएमए के चिकित्सक, आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, आगरा फार्मा एसोसिएशन के पुनीत कालरा के साथ बैठक में लिया गया है. बुधवार देर शाम सभी मेडिकल स्टोर और दवा के थोक विक्रेता को आदेश भेज दिया गया है. गुरुवार से अब 14 अप्रैल तक शहर में इसी आदेश के मुताबिक दवा की दुकानें खोली जाएंगी.
जानिए किस तारीख को खोली जाएंगी मेडिकल स्टोर की दुकानें
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा और औषधि निरीक्षक जुनाब अली ने बताया कि हॉस्पिटल में हर समय मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर से सिर्फ वहां भर्ती मरीजों को ही दवां दी जाएगी. शहरभर में मेडिकल स्टोर सम दिवस यानी मार्च में 26, 28, 30 मार्च, अप्रैल में 2,4,6,8,10,12,14 को खोले जाएंगे. इसके साथ ही मेडिकल स्टोर खोलने का समय दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक रहेगा.
आधा खोला जाएगा दुकान का शटर
औषधि विभाग के आदेश के मुताबिक, अब मेडिकल स्टोर का आधा शटर खुला रहेगा. मेडिकल स्टोर के शटर पर फोन नंबर लिखा जाएगा. अधिकांश दवाओं की सप्लाई फोन पर आने वाली कॉल के माध्यम से घर पर करनी होगी. दवा की दुकान पर दो लोग ही रहेंगे, एक कर्मचारी अपने वाहन से घर तक दवा पहुंचाएगा.
थोक दवा इन दिनों में खुलेगी दुकानें
थोक की दवां की दुकान मार्च माह में 27, 29 और 31 मार्च को खुलेगी. वहीं, अप्रैल में 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13 अप्रैल को खुलेगी. थोक की दुकानें 12 से तीन बजे तक खुलेंगी, आधा शटर खुला रहेगा, शटर पर फोन नंबर लिखा जाएगा. इन दवाओं की सप्लाई मेडिकल स्टोर पर करनी होगी, दवा व्रिकेताओं को थोक दवा की दुकान पर आने की जरूरत नहीं होगी. एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर दवा बेचने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.